किसी और ने तो नहीं खोला आपका फेसबुक अकाउंट ? पता करने का आसान तरीका. - Hindime

किसी और ने तो नहीं खोला आपका फेसबुक अकाउंट ? पता करने का आसान तरीका.

Share:



नमस्कार दोस्तों, कई बार आप अपने दोस्त या किसी और के कंप्यूटर या लैपटॉप में फेसबुक use करते हैं और अंत में log out करना भूल जाते हैं. अगर ऐसा आप से होता है तो ये बहुत खतरनाक है आप के Social profile के लिए.


इस तरह के गलती से आपके facebook account का गलत इस्तेमाल आसानी से हो सकता है.अब अगर कभी ऐसा हो जाये तो आप इस बात का पता लगा सकते हैं की आप के फेसबुक को किस ने कब और कहाँ से देखा है.आज मै आप को एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने फेसबुक log in के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

facebook account settings

दोस्तों सबसे पहले आप अपने pc/laptop में facebook.com ओपन करें और फिर अपने फेसबुक पेज पर दाईं तरफ ऊपर दिए गए एरो पर क्लिक कर के facebook settings को open करें.यहाँ आप को security and login का option मिलेगा उसको क्लिक करें.
WHATSAPP के लिए PRANK PHOTO कैसे बनायें- HINDIME


जैसे ही आप security and login के option को क्लिक करेंगे यहां आपको ‘Where you're logged in’ लिखा नजर आएगा. आप इस Where you're logged in पर क्लिक कर के बहुत आसानी से जान सकेंगे कि आपके फेसबुक अकाउंट में कब, किस जगह से कितनी देर के लिए किन-किन सिस्टम के जरिए लॉग-इन किया गया है.


अगर आप को ऐसा लगता है की आप के facebook account में किसी अन्य सिस्टम से भी लॉग-इन किया गया है या किया जाता है तो आप फौरन उसके सामने नज़र आ रहे तीन डॉट को क्लिक कीजिये यहाँ आप को "not you? log out" लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक कर दीजिये.ऐसा करते ही आपका फेसबुक अकाउंट उस सिस्टम या डिवाइस से लॉग-आउट हो जाएगा.
क्या आप जानते हैं की आप के फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है-HINDIME



दोस्तों मेरा ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट के माध्यम से ज़रूर बताइयेगा.




इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है. इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए मेरे ब्लॉग "HINDIME.CO" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें.आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद



facebook settings privacy,facebook settings,facebook account settings,facebook account hacked,facebook account recovery,facebook account locked,facebook account blocked,facebook account close,facebook account delete permanently,facebook account hacking software,facebook account hacking tricks,facebook account open with phone number,facebook account page,Facebook Account ki ? Security Kaise badaye taki koi hamare FB account ko Hack nahi kar paye. Facebook id ko hack kaise karte hai Puri Jaankari Hindi Me.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();