jio 4g mobile 3 साल से पहले खराब हुआ तो क्या होगा - Hindime

jio 4g mobile 3 साल से पहले खराब हुआ तो क्या होगा

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे blog hindi me पर आप का स्वागत है.Reliance Jio ने अपना बहुप्रतीक्षित 4g feature phone JioPhone लॉन्च कर दिया है.इस feature phone की बुकिंग भी हो चुकी है.इस मोबाइल फ़ोन की सबसे खास बात ये है कि इसको कंपनी लोगों को मुफ्त में दे रही है. लेकिन इस फ़ोन को फ्री में लेने के लिए ग्राहक को पहले 1500 रूपये देने होंगें.

ये 1500 रुपए Refundable money के तौर पर 3 साल के लिए कम्पनी द्वारा जमा करवाए जा रहे हैं और 3 साल बाद ये 1500 रुपए ग्राहक को बिना ब्याज के वापस मिल जाएंगे.लेकिन यहां Customers के मन में कई  तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जिनके बारे में अभी तक कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
अब PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली


jio 4g mobile


jio 4g mobile के लिए Customers के मन में उठने वाली शंका

ग्राहकों के मन में पहला सवाल

अगर jio 4g mobile लेने के बाद,3 साल से पहले खराब हो जाये और ग्राहक उसकी सर्विस नहीं लेना चाहेगा तो क्या उसके 1500 रुपए वापस मिलेंगे ?

दूसरा सबसे बड़ा सवाल

यदि किसी ग्राहक का JioPhone 3 साल से पहले खराब हो जायेगा तो क्या कंपनी ख़राब हुवे मोबाइल के बदले ग्राहक को नया फोन फ्री में देगी या नया फोन लेने के लिए ग्राहक को दुबारा 1500 रुपए देने होंगें ?

ग्राहकों के मन में उठने वाला तीसरा सवाल


क्या कम्पनी jio 4g mobile में Manufacturing Defect होने पर पुराने मोबाइल को बदल के नया मोबाइल देगे और अगर देगी तो कैसे और कब तक देगी ?JioPhone में Two sim slots दिए गए है. क्या दूसरे स्लॉट में 2G और 3जG सिम भी काम करेगी ?
मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने का तरीका- HINDIME
जियो मोबाइल के बारे में उड़ने वाली अफवाहों का वाइरल सच -HINDIME




4g feature phone,lyf smartphone,reliance jio mobile,lyf mobile phone,reliance 4g mobile,reliance 4g lyf mobile,reliance lyf mobile,reliance jio phone,reliance lyf,jio 4g mobile,jio lyf mobile,4g volte phones,jio smartphone,jio mobile price,reliance jio 4g handsets,reliance mobile handsets,reliance 4g mobile phone specification,jio 4g device,geo mobile 4g,4g jio.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();