jio mobile को टक्कर देने आ गया एयरटेल का स्मार्ट फ़ोन - Hindime

jio mobile को टक्कर देने आ गया एयरटेल का स्मार्ट फ़ोन

Share:



MOBILE SCREEN को कंप्यूटर पर कैसे देखें-HINDIME


भारत के Top Telecom Service Provider Airtel ने jio को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर राखी है.एयरटेल ने Indian Smartphone Brand Karbonn Mobiles के साथ एक समझौता किया है जिसके अंतर्गत दोनों कम्पनिया मिल के एक बहुत सस्ता स्मार्टफोन(Cheap smartphone) बाजार में लाने वाली हैं. इस new mobile phone का नाम karbonn A40 indian है.इस मोबाइल में Dual-SIM, Wi-Fi, Bluetooth and GPS जैसे फीचर होंगें.


किसमे कितना है दम

तो आइये देखते हैं की karbonn smartphone और jio mobile के बिच में क्या क्या अंतर है.दोनों फ़ोन में किस तरह की फीचर दी गई है.कौन सा मोबाइल अच्छा है? दोनों मोबाइल कीमित कितनी है?

स्क्रीन- एयरटेल karbonn smartphone A40 में 4 इंच का टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जबकि jio mobile में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है.

ऑपरेटिंग सिस्टम - karbonn smartphone A40 ऐंड्रॉयड के नए वर्सन 7.0 नूगा पर रन करेगा जबकि jio smartphone में firefox पर आधारित KAI opreting system है. एयरटेल कार्बन A40 में क्वाड-कोर 1.3GHz Processor दिया गया है जिसके कारण इसकी स्पीड बहुत अच्छी होगी. इसके विपरीत जियो मोबाइल फोन में Dual-core processor दिया गया है जो कार्बन मोबाइल के मुकाबले कमज़ोर है.

स्टोरेज और रैम - कार्बन A40 में 1GB ram और 8GB Internal storage की सुविधा दी गई है.कार्बन के इस मोबाइल में micro SD card लगाकर इसके स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा.वहीँ जियोफोन में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.jio mobile के स्टोरेज को micro SD card की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.कार्बन 1GB रैम के साथ jio से आगे है.jio का 512MB रैम इसके स्पीड में सबसे बड़ा बाधक है.

एप्लीकेशन - एयरटेल कार्बन A40 में आप को गूगल का प्लेस्टोर मिलेगा जहाँ से आप अपने इस मोबाइल में अपना मनचाहा apps download कर सकते हैं.जबकि जियो फोन में गूगल प्ले स्टोर का आप्शन नहीं होगा यानी आप अपने पसंद के apps download नहीं कर सकते हैं.आप को सिर्फ वही apps मिलेंगे जो jio के होंगे.  फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे मशहूर ऐप्स आप को jio mobile में फिलहाल अभी नहीं मिलेंगे.

कैमरा - कार्बन A40 में 2MP बैक कैमरा और 0.3MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.वहीँ जियोफोन में भी यही Camera specification हैं.यानी कैमरा के मामले में दोनों मोबाइल फ़ोन बराबर हैं.

बैटरी - karbonn a40 battery 1400mAh की है जिसे काफी कमज़ोर माना जा रहा है.1400mAh की बैटरी से आप को ज़यादा बैकअप नहीं मिलेगा.आप को अपना फ़ोन बार बार चार्ज करना पड़ेगा.बैटरी के मामले में कार्बन के मुकाबले जियो फोन ज़यादा बेहतर है.jio phone में कार्बन के मुकाबले बड़ी बैटरी 2000mAh की बैटरी दी गई है जिसका बैकअप कार्बन मोबाइल के मुकाबले बहुत अच्छा होगा.

कीमत - karbonn smartphone की कीमत 2,899 रु रखी गई है और 3 साल बाद इसके खरीदार को 1500 रु वापस कर दिए जायेंगें. यानी कार्बन के इस नए मोबाइल की असल कीमत 1,399 रु होगी.जब की jio phone की कीमत 1500 रूपये है और ग्राहक को ३ साल बाद 1500 रूपये वापस भी हो जायेगा.





अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद.


karbonn a40 battery,karbonn a40 indian,karbonn a108,karbonn a6 turbo,karbonn smart,karbonn a40 plus price,karbonn titanium s15 plus,karbonn android mobile,karbonn mobile titanium s5,karbonn all mobile,karbonn titanium s10,karbonn a19,karbonn smartphone,karbonn a40 plus back cover,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();