आधार कार्ड साथ रखने की ज़रूरत नहीं,अपने मोबाइल को आधार कार्ड में बदलें - Hindime

आधार कार्ड साथ रखने की ज़रूरत नहीं,अपने मोबाइल को आधार कार्ड में बदलें

Share:



जैसा की आप देख रहें हैं की आधार कार्ड की जरूरत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. तमाम जगहों जैसे Bank, train and hotel वगैरह में पहचान पत्र के तौर पर Aadhar Card मांगा जाता है. ऐसे में Aadhar Card हमेशा अपने पास रखना अनिवार्य हो गया है. अगर आप अपना आधार कार्ड अपने पास नहीं रखते हैं तो आने वाले दिनों में आप को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पद सकता है.कई लोग आधार कार्ड सिर्फ इसलिए अपने साथ नहीं रखते है क्यों की उनको इसकी आदत नहीं है.अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो आज मै आप की इस समस्या का समाधान लिख रहा हूँ.आप अपने android mobile को आधार कार्ड में बदल सकते हैं.


e aadhaar download

Aadhar Card की जगह मोबाइल कैसे लेगा

आज के वक़्त में लगभग सबके पास smartphone है.आज मै आप के स्मार्ट फ़ोन के लिए एक ऐसे aadhar card app के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने मोबाइल को आधार कार्ड में बदल सकते हैं.अगर आप के पास भी एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन है तो आप सबसे पहले google play store से अपने मोबाइल में aadhar card app download कर लीजिए.ये aadhar card app फिलहाल android phone के लिए ही उपलब्ध है.
credit card की जानकारी हिंदी में
SMS द्वारा aadhar card link करें pan card से
घर बैठे आधार कार्ड की गलतियों को ठीक करें

कैसे करें mAadhaar का इस्तेमाल

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से mAadhaar app अपने android mobile में Download and install कर लीजिए.ध्यान रखें इस mAadhaar app को इस्तेमाल करने के लिए आपके मोबाइल में वही सिम होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर है.mAadhaar app इंस्टाल होने के बाद open करें. जब आप mAadhaar को open करेंगे तो आप को Usage Guidelines लिखा नज़र आएगा उसके पहले बने तीर को क्लीक करें.
aadhar card app
अब आप को password set करने का विकल्प नज़र आएगा उसमे आप अपना पासवर्ड सेट करलें.password set करने के बाद creat profile के अंतर्गत aadhaar number भरने का विकल्प नज़र आएगा उसमे आप अपना aadhaar number टाइप करें और ओके दबा दें. उसके बाद आप के मोबाइल पर OTP जायेगा जिसको आप मैसेज में जा के देख सकते हैं.otp को डाल के वेरीफाई बटन को क्लिक करें.एक दो बार ट्राई करने से Verification Success Full हो जाता है.आब आप से फिर पासवर्ड पूछा जायेगा जिसको आप ने कुछ देर पहले सेट किया था.उस पासवर्ड को डाल के ओके बटन दबा दें आप का Aadhar Card और aadhar card details आप के mobile screen पर नज़र आने लगेगा.  
मोबाइल और कंप्यूटर के PAID SOFTWARE फ्री में डाउनलोड करें
एंड्राइड मोबाइल के लिए BEST VIDEO EDITOR APP
इस aadhar card app की एक और ख़ास बात ये है की अगर आप चाहें कि आपकी बायोमेट्रिक्स जानकारी दूसरे लोगों से साझा न की जाएं तो इस aadhar card app के जरिए आप ये भी कर सकते है.biometric data को lock कर के अपने aadhaar card को सुरक्षित करने का तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें.एक बार जानकारी फीड होने के बाद आप Scan code e kyc के जरिए कहीं भी अपने फोन को आधार कार्ड की तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.mAadhaar का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है.



अपने मोबाइल में maadhaar डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद.


unique identification authority of india government of india ,aadhar card check,aadhar card india,aadhar card application,aadhaar number,aadhar card information,aadhar card search,aadhaar portal ,aadhar card enquiry,aadhar card details,aadhar card number search,aadhaar information,aadhar id card,aadhar card number details,aadhar card app,e aadhaar download,aadhaar by name.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();