अब PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली - Hindime

अब PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली

Share:




आज के इस पोस्ट में मै आप को PAN CARD KI ROCHAK JANKARI के बारे में बताऊंगा.बहुत सी ऐसी जानकारी होती हैं जो हमें नहीं मालूम होती है ऐसी ही एक जानकारी है"PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली" आज मै आप को इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा.

PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली

चाहे ऑफिस में Salari मिलने की बात हो या फिर बात हो आपके Income Taxकी,Pan Cardकी जरूरत आए दिन पड़ती ही रहती है.अब इतनी जरूरी चीज के बारे में तो आप जानना चाहेंगे ही.क्या आपको पता है कि यह इतना जरूरी क्यों होता है,या फिर इसके फायदे क्या हैं.आपका पैन कार्ड एक Special card होता है,जो आपको काफी फायदा दिला सकता है.PAN card number 10 digitका होता है,जो Laminated card के रूप में आता है.


पैन कार्ड को Income Tax Department वाले उन लोगों को इश्यू करते हैं,जो pan card applicationदिए रहते हैं.पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे Financial Transaction Departmentके पैन कार्ड से लिंक हो जाते हैं.इनमें Tax payment, credit card जैसे कई Financial लेन-देन डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं.इस नंबर के पहले तीन डिजिट अंग्रेजी के लेटर्स होते हैं.यह AAA से लेकर ZZZ तक कोई भी लेटर हो सकता है.ताजा चल रही सीरीज के हिसाब से यह तय किया जाता है.
hindi me

Pan card नंबर का चौथा डिजिट भी अंग्रेजी का ही एक लेटर होता है. यह पैन कार्ड धारी का स्टेटस बताता है.
P- एकल व्यक्ति
F- फर्म
C- कंपनी
A- AOP( असोसिएशन ऑफ पर्सन)
T- ट्रस्ट
H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फैमिली)
B-BOI (बॉडी ऑफ इंडिविजुअल)
L- लोकल
J- आर्टिफिशियल जुडिशियल पर्सन
G- गवर्नमेंट के लिए होता है




Pan card नंबर का पांचवा डिजिट भी ऐसा ही एक अंग्रेजी का लेटर होता है.यह लेटर पैन कार्ड धारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है.यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है.गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का last name ही देखा जाता है.

अब आप का मोबाइल बताएगा नोट असली है या नकली

इसके बाद pan card में 4 number होते हैं.यह नंबर 0001 से लेकर 9999 तक,कोई भी हो सकते हैं.आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं,जो मौजूदा समय में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है.इसका Last digit एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है,जो कोई भी लेटर हो सकता है.

Pan Card Ki Jankari आप को कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में "PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
pan card apply,duplicate pan card,duplicate pan card online,pan card correction,pan card enquiry,pan card registration,new pan card apply online,duplicate pan card application,pan card india,pan card online print,where to apply for pan card,pan card missing,old pan card status,pan card apply online ap,pan card pan card,pan card enquiry by pan number,how to apply pan card online,make new pan card,nsdl pan card details from pan number,pan card information by pan no,duplicate pan card india.know your pan,

ये जानकारी दैनिक भास्कर से लिया गया है इस पोस्ट लिखने का मकसद इस रोचक लेकिन काम की जानकारी को जयादा से जयादा लोगो तक पहुचना है.


4 टिप्‍पणियां:

  1. E Return Intermediary; Bulk PAN Verification User; Tax Deductor and Collector ... Know Your Jurisdictional A.O. · Know Your PAN · Know Your TAN

    This facility is referred to as "PAN Verification" or "Know Your PAN". ... respective details will be displayed along with the name and jurisdiction of the PAN holder.

    https://konlinejobs.com/2017-know-your-pan-jurisdiction-by-pan-number

    जवाब देंहटाएं


  2. As we stated above, the speciality of people will be able that can access the MyFordBenefits Portal for the employees. Well, you can be the part of Ford Motor Company and the Ford Motor Company creates a team for preparing under the Full-time or Part-Time jobs and workers for the use of website of Ford Employees Login.

    जवाब देंहटाएं
  3. You can see best bluetooth transmitters in this article BestBluetooth Transmitter and see reviews bluetooth transmitter

    जवाब देंहटाएं
  4. You can also check out this so that you can understand lots of information related to Myaarpmedicare login

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();