sticky notes आप के कंप्यूटर में छुपा हुवा एक उपयोगी सॉफ्टवेयर-sticky notes for windows 7 - Hindime

sticky notes आप के कंप्यूटर में छुपा हुवा एक उपयोगी सॉफ्टवेयर-sticky notes for windows 7

Share:



sticky notes for windows 7

दोस्तों hindime.co के इस पोस्ट में आप का स्वागत है. दोस्तों आज हम बात करेंगे Sticky Notes की. ये एक बहुत ही साधारण लेकिन बहुत उपयोगी सॉफ्टवेयर है जो Windows 7,8 में प्री इंस्टाल रहता है.इसका उपयोग कंप्यूटर में किसी भी Notes को To-Do List की तरह लगाने में users द्वारा किया जाता है.स्टीकी नोट हर कंप्यूटर में इंस्टाल रहता है लेकिन इसकी जानकारी बहुत कम computer users को रहती है.आप कंप्यूटर पर काम करने के दौरान बहुत सारे नोट्स इसमें लिख के रख सकते हैं.ये बहुत काम का सॉफ्टवेयर है.
कंप्यूटर में हार्ड डिस्क छुपाने का तरीका- hindime

Sticky Notes को खोलने का तरीका

किसी भी विंडो आधारित कंप्यूटर में स्टीकी नोट को खोलने के लिए सबसे पहले Run Box को Open करना पड़ता है. Run Box को Open करने के लिए computer keyboard में Win+R बटन को एक साथ दबाना पड़ता है. जब रन बॉक्स खुल जाये तो उसमे stikynot.exe टाइप करें और Enter बटन दबा दें.
sticky notes for windows 7
स्टीकी नोट के रंग को बदलने के लिए इसपर Right Click कर के अपने पसंद का रंग सेट कर सकते हैं.स्टीकी नोट को जब open किया जाता है तो ये एक ही रंग यानी पीला रंग में ही open होता है लेकिन इसके रंग को आप ऊपर बताए गए तरीके से बदल सकते हैं.
computer folder के कलर को बदलने का तरीका
sticky notes for windows 7
एक से ज़यादा Sticky Notes खोलने के लिए आप किसी भी एक स्टीकी नोट में सबसे ऊपर बाए तरफ कोने में + के निशान को क्लिक करें.जैसे ही आप + को क्लिक करेंगे आप के सामने एक New Sticky Notes Open हो जायेगा.Sticky Notes Text में आप Shortcut बटन का उपयोग कर के 3 तरह के बदलाव कर सकते हैं.
Ctrl+B से Bold
Ctrl+I से Itlic
Ctrl+U से Underline 
Sticky Notes को Save करने की जरुरत नहीं पड़ती.आप अपने कंप्यूटर को बंद कर दें.फिर जब बाद में computer start करेंगे तो बस Run में जायें और इसे फिर से खोलें उसके बाद जो कुछ भी आपने इसमें लिखा था वही आपके सामने होगा. अगर आप खुले हुवे Sticky Notes को बंद करना चाहते हैं तो Alt+F4 बटन को एक साथ दबायें.


sticky notes windows 10,sticky notes windows 7,sticky notes download,sticky notes online,sticky notes app,sticky notes free download,sticky notes download free,sticky notes ebay,sticky notes for windows 10,sticky notes for desktop,sticky notes on desktop,sticky notes pad,sticky notes widget,sticky notes for windows 7.
दोस्तों मेरा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट में ज़रूर बताएं

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है. इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए मेरे ब्लॉग "HINDIME.CO" को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

1 टिप्पणी:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शुक्रवार (06-010-2017) को
    "भक्तों के अधिकार में" (चर्चा अंक 2749)
    पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();