क्या इंटरनेट पर कोई आपका पीछा कर रहा है? - Hindime

क्या इंटरनेट पर कोई आपका पीछा कर रहा है?

Share:



नमस्कार दोस्तों hindime.co पर आप का स्वागत है. दोस्तों आज हम बात करेंगे internet सुरक्षा के बारे में.आप Amazon, flipkart जैसे E-commerce website पर जब कोई प्रोडक्ट देखते या सर्च करते हैं और फिर बिना बुक किये या बिना ख़रीदे वेबसाइट को बंद कर देते हैं.उसके बाद अगर आप इंटरनेट पर किसी भी website or social media में जाते हैं तो उस प्रोडक्ट से संबंधित विज्ञापन आप को हर जगह दिखाई देने लगते हैं जिसको आप ने E-commerce website पर देखा या सर्च किया था. आप ने कभी ये सोचा है की आखिर ये कैसे होता है? आप शायद यकींन नहीं करेंगे की आपकी तमाम हरकतों पर निगरानी रखी जाती है.ऑनलाइन वेबसाइट और कम्पनियां आपकी पसंद-नापसंद संबंधित बेहद निजी जानकारियों का Commercial advantage उठाती हैं.




इन्टरनेट पर कौन आप का पीछा करता है

Google and Facebook जैसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जो अपने यूजर के पसंद-नापसंद संबंधित बेहद निजी जानकारियों का लेखा जोखा रखती हैं.हालाँकि इन बड़ी वेबसाइट से users को कोई खतरा नहीं है क्यों की ये वेबसाइट अपने users के डाटा को सार्वजनिक नहीं करती हैं.गूगल जैसे वेबसाइट आपकी सूचनाओं का किसी भी प्रकार से दुर्भावनापूर्ण इस्तेमाल नहीं करता लेकिन इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे लोग भी हैं जिनके हाथ अगर किसी की जानकारी लग जाये तो वो उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.ऐसा अधिकतर तब होता है जब यूजर के कम्प्यूटर,लैपटॉप या मोबाइल में malware or virus installs हो जाते हैं. इसलिए हर यूजर को अपने Smart Gadgets में best anti virus install कर के रखना चाहिए.वैसे तो इंटरनेट पर अपनी निजी जानकारी को बचाकर रखना बेहद मुश्किल है. लेकिन अगर थोड़ी सावधानी और सतर्कता बरती जाये तो बहुत हद तक अपनी निजी जानकारी को दुसरे के हाथों में जाने से बचाया जा सकता है.



COMPUTER LOCK करने का एक मज़ेदार ट्रीक
फोल्डर को PASSWORD PROTECTED कैसे करते हैं
ईमेल भेजने वाले की पूरी जानकारी एक क्लिक में- HINDIME

अपने Outgoing traffic को मॉनीटर करें

ये बहुत महत्वपूर्ण है की आपको पता होना चाहिए के आपके Computer or laptop से क्या-क्या एक्सेस किया जा रहा है. इसको जानने के लिए अपने Computer or laptop में Start को ओपेन करें. यहां command window को खोलें(कमांड window खोलने के लिए सर्च बार में command prompt टाइप करें). अब आप को एक black screen दिखाई देगी जिसमें लिखा होगा ‘C:\Users\Your Username’ इसके आगे ‘netstat’ लिखकर keyboard से इंटर button दबाएं. अब आप के सामने आप के ब्राउजर में जारी सभी outgoing traffic की जानकारी आ जाएगी.


चोरी छिपे चल रहे सॉफ्टवेयर को खोजें

कंप्यूटर में कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में चलते रहते हैं जिन्हें कंप्यूटर यूजर नहीं स्टार्ट करते हैं.ऐसे stealth and hidden software को खोजना और बंद करना बहुत ज़रूरी होता है.इसके लिए desktop taskbar में राइट क्लिक करें और ‘start task manager’ पर क्लिक करें. अब एक छोटा window open होगा जिसमे आपके कम्प्यूटर में चल रहे सभी प्रोसेस और सॉफ्टवेयर की सूची आ जाएगी.अब आप उन प्रोसेस को बंद कर दें जिन्हें आप ने open नहीं किया है या जिनके बारे में आप को कोई जानकारी नहीं है.

लॉग-आउट ज़रूर करें

अधिकतर कंप्यूटर और मोबाइल यूजर अपने Social media account को हमेशा log-in रखते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएँ क्यों की इससे आप के activity को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. अगर आप ट्विटर और फेसबुक जैसे Social media account से लॉग आउट हो जाते हैं तो फिर इंटरनेट पर सर्फिंग ट्रैक करना थोडा मुश्किल हो जाता है.इसलिए सर्फिंग खत्म होने के बाद अपने Social media account से log-out कर लेना चाहिए.

best browser का इस्तेमाल करें

चाहें कंप्यूटर हो या मोबाइल,internet Surfing के लिए ब्राउसर की ज़रूरत पड़ती है. वैसे तो internet की दुनिया में बहुत सारे web browser हैं जिनका इस्तेमाल users अपने pc/laptop और smartphone में करते हैं.Secure internet surfing के लिए बहुत ज़रूरी है की आप का ब्राउसर बहुत अच्छा और सुरक्षित हो.वैसे तो आप अपने पसंद के किसी भी ब्राउसर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आप internet पर सुरक्षित रहना चाहते हैं तो google chrome browser का इस्तेमाल करें.chrome browser गूगल का है और ये बहुत ही सुरक्षित माना जाता है.android mobile में ये प्री-लोड रहता है.uc browser का इस्तेमाल भूल के भी नहीं करना चाहिए क्यों की ये uc browser चीन का है और ये यूजर के डाटा का गलत इस्तेमाल करता है.



कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम CRASH होने के TOP REASONS



browsing history chrome,browsing history view,browsing history google,browsing history delete,browsing history in google chrome,delete history on android,clear history chrome,clear browsing data,Internet tracking,Google,Social Media.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();