Instagram Kya Hai | Instagram Kaise Chalaye - Hindime

Instagram Kya Hai | Instagram Kaise Chalaye

Share:
आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की Instagram Kya`Hai | Instagram Kaise Chalaye.अगर आप instagram का उपयोग नहीं करते हैं लेकिन करना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए है.

आज के वक़्त में इंस्टाग्राम एक ऐसी Social Media App है जो धीरे धीरे दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो चुकी है.फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के रहते हुवे दुनिया भर के users के बिच में इंस्टाग्राम ने अपनी जो पैठ बनाई है वो काबिले तारीफ है.


Instagram Kya Hai | Instagram Ki Jankari

इंस्टाग्राम एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल यूजर अपने फोटो और विडियो को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं.यहाँ मै आप को बता दू की इंस्टाग्राम में सिर्फ फोटो और विडियो ही Uploads and shares किया जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर आप किसी तरह का कोई Text upload नहीं कर सकते हैं.इंस्टाग्राम पर अपलोड किये गए कंटेंट सिर्फ आप के Followers को ही दिखाई देती है ऐसी सेटिंग है इसमें.फेसबुक की तरह ही Instagram पर भी users एक दुसरे को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं.इंस्टाग्राम पर फ्रेंड्स को असल में Follower कहा जाता है.

इंस्टाग्राम के आलावा ट्विटर में भी friends को फोलोवर कहा जाता है.इंस्टाग्राम पर आप जिन लोगों को फॉलो करेंगे, सिर्फ उन्हीं के पोस्ट आपकी फीड में आएंगी.यानी आप के homepage पर सिर्फ वही चीजे नज़र आएँगी जो आप के दोस्त अपलोड करेंगे या आप ने जिनको फ़ॉलो कर रखा है वो कुछ अपलोड करेंगे तो आप के होम पेज पर नज़र आएगा.



Instagram Ka Upyog Kaun Karta Hai

इंस्टाग्राम का उपयोग दुनिया भर के यूजर करते हैं.बड़े बड़े सेलिब्रेटी और youtuber भी instagram का उपयोग करते हैं.अगर आप youtuber हैं और youtube videos बनाते हैं तो आप के पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना ज़रूरी है.इंस्टाग्राम के मदद से आप अपने चैनल पर व्यू बढ़ा सकते हैं.

दुनिया के लगभग सारे ब्लॉगर भी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और अपने पोस्ट को इंस्टाग्राम पर अपडेट करते हैं और इससे उनके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रेफिक आता है.अगर आप भी एक ब्लॉगर हैं तो आज ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना लें.


instagram hindi me

इंस्टाग्राम का उपयोग कैसे करें-How to use Instagram

Instagram का इस्तेमाल अधिकतर मोबाइल पर किया जाता है. वैसे तो इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान ऐप है,लेकिन फिर भी कुछ नए यूजर को शुरू में परेशानी होती है.आज मै आप को कुछ काम के टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा जिनके इस्तेमाल से आप इंस्टाग्राम को ज़यादा अच्छे से उपयोग कर सकते हैं.



एक से ज्यादा फोटो कैसे शेयर करें

कुछ दिनों पहले तक इंस्टाग्राम पर एक एक कर के Photo post करना पड़ता था लेकिन हाल के दिनों में Instagram पर एक नया फीचर आया है, जिसके चलते यूज़र एक से अधिक फोटो को बहुत आसानी से एल्बम के रूप में पोस्ट कर सकते हैं.इंस्टाग्राम के इस New features की मदद से यूजर 10 फोटो एक साथ पोस्ट कर सकते हैं.

Private account

अगर आप चाहते हैं की आप के द्वारा अपलोड किया गया photo या video आप के फोलोवेर के आलावा और कोई दूसरा नहीं देखे तो आप अपने Instagram account को Private account में सेट कर सकते हैं.

प्राइवेट अकाउंट ऑन करने के बाद आप के पोस्ट आप के दोस्तों के आलावा और कोई नहीं देख सकता है.अपने अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल में जाकर सेटिंग्स में जाना होगा और Private account settings को on करना है.
Kaise Kamaye



इंस्टाग्राम के पोस्ट whatsapp कैसे करें

दोस्तों अगर आप को इंस्टाग्राम पर कोई विडियो या फोटो पसंद आ जाये और आप उसको Whatsapp पर अपने दोस्तों या ग्रुप में शेयर करना चाहते हैं तो ये आप बहुत आसानी से कर सकते हैं.

आप जिस पोस्ट को Whatsapp Share करना चाहते हैं उसके ऊपर 3 डॉट को क्लिक करें.जब आप 3 डॉट को क्लिक करेंगे तो एक छोटा सा Window खुलेगा उसमे आप Share On Whatsapp को क्लिक कर दीजिये आप का पोस्ट Whatsapp पर शेयर हो जायेगा.

अगर आप किसी पोस्ट के बारे में रिपोर्ट करना चाहते हैं तो आप यहीं से रिपोर्ट भी कर सकते हैं इसके आलावा आप पोस्ट के Url link को यहाँ से कॉपी कर के कहीं और शेयर कर सकते हैं.
Kaise Chalaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye




Online Paisa Kaise Kamaye? इस तरह के सवाल अक्सर इन्टरनेट यूजर के दिमाग में आते रहते हैं.Online Money Earning के बहुत सारे तरीके हैं.यहाँ आप को जान कर हैरानी होगी की instagram से भी कमाई की जा सकती है.तो चलिए देखते हैं Instagram से पैसे कैसे कमाये?

अगर आप इन्स्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को ये देखना होगा की आप को किस Specific Field में अच्छी जानकारी है और आप उससे जुड़े फोटो और विडियो अपलोड कर सकते हैं.

जब आप अपना Niche फिक्स कर लें तो उसके बाद आप को अपने फालोवर बढ़ाने होंगें.फालोवर बढ़ाने के लिए आप को रोजाना बहुत सारे फोटो और विडियो अच्छे अच्छे टैग और टाइटल के साथ पोस्ट करने होंगें.

जब आप के फालोवर बढ़ जाये तो आप फ्लिप्कार्ट जैसे ऑनलाइन खरीद बिक्री वेबसाइट के एफ्लियेट लिंक को आप इन्स्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं और जब इस लिंक को क्लिक कर के कोई यूजर उन वेबसाइट से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कमीशन आप को मिलेगा.

अगर इन्स्टाग्राम पर आप के बहुत अधिक फोलोवर हो जाये तो बहुत सारी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट से जुड़े फोटो और विडियो पोस्ट करने के लिए आप को पैसे देने शुरू कर देंगी.instagram पर फोलोवर बढ़ाने के लिए आप इन्टरनेट पर थोडा रिसर्च कर लें आप को बहुत सारे आर्टिकल मिल जायेंगें.

वैसा मै आप को एक छोटा सा टिप दे देता हूँ फोलोवर बढ़ाने के बारे में.आप दिन में कम से कम दो समय पोस्ट अपडेट करें और अपने पोस्ट में वाइरल टैग,टाइटल और डिशक्रिप्शन लगायें.इसके अलावा आप अपने पोस्ट सुबह 8 बजे और शाम को 4 बजे ज़रूर अपडेट करें.इस समय इन्स्टाग्राम पर सबसे अधिक यूजर एक्टिवेट रहते हैं.

 तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं की आप को hindime blog की ये जानकारी Instagram Kya Hai | Instagram Kaise Chalaye पसंद आई होगी.अगर आप के मन में Instagram Kya Hai | Instagram Kaise Chalaye से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (14-10-2017) को "उलझे हुए सवालों में" (चर्चा अंक 2757) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();