चैटिंग करें लेकिन थोडा संभल के Whatsapp Chatting Tricks - Hindime

चैटिंग करें लेकिन थोडा संभल के Whatsapp Chatting Tricks

Share:




नमस्कार दोस्तों HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Whatsapp Chatting Tricks के बारे में.आप सब को पता है की Whatsapp Messaging App है जिसका उपयोग दुनिया भर में सबसे ज़यादा किया जाता है.आज कल वॉट्सऐप का इस्‍तेमाल बहुत ज़यादा होने लगा है जिसे देखो वही Whatsapp पर Photo,Video, Hindi Songs और दुसरे कई तरह के फाइल भेज और रिसीव कर रहा है.बड़ी बड़ी कम्पनिया अपने कर्मचारियों को सन्देश देने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल कर रही हैं.

whatsapp chatting tricks

जब आप पब्लिक प्‍लेस जैसे Train station, Bus, Bus Stop Or Shopping Mall जैसे Public Place में चैट करते हैं तब आपके आसपास कई लोग होते हैं और उनमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो शायद आपके Chat Conversations में रूची लेकर पढ़ने कि कोशिश करते हैं. जब ऐसी परस्तिथि आती है उस समय आप अपने Whatsapp Conversation को बंद कर देते हैं.दोस्तों आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप वॉट्सऐप पर किसी के साथ चैट करते समय अपनी Mobile chat screen hide कर सकते हैं.


दूसरों के नज़रों से चैट कैसे छुपायें





दोस्तों Mobile chat screen hide करने के लिए हम एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे. MaskChat नाम का एक apps है जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल स्क्रीन को दुसरे से छुपा सकते हैं.मास्क चैट एक फ्री और Unique Android Applications हैं.जब आप अपने मोबाइल में whatsapp जैसे apps में चैट करते हैं, तब यह ऐप आपके Chatting screen को Digital screen से छिपा देता हैं. जिससे आपके आसपास के लोग आप के चैट को नहीं देख सकते हैं. Maskchat का उपयोग आप व्हाट्सएप के अलावा Facebook Messenger, WeChat, SnapChat या किसी दुसरे चैट नेटवर्क पर भी कर सकते हैं.


तो मुझे उम्मीद है की आप को whatsapp chatting tricks की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप के मन में whatsapp chatting tricks को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();