Bolne wala photo kaise banaye | photo me audio kaise jode - Hindime

Bolne wala photo kaise banaye | photo me audio kaise jode

Share:




Bolne wala photo kaise banaye | photo me audio kaise jode: नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है. दोस्तों आज मैं आप को एक ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने फोटो में अपनी आवाज़ भी रिकॉर्ड कर सकते है, यानी आप अपने किसी भी फोटो के साथ अपनी आवाज़ को अटेच कर सकते हैं ऐसे फ़ोटो को जब आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को सेंड करेंगे तो उसके साथ आप के द्वारा अटेच साउंड भी सेंड हो जाएगा.

add audio

फ़ोटो में साउंड ऐड करने का फायदा

अक्सर हम और आप किस ख़ास मौके या event पर फोटो शूट करते हैं और फिर उस फोटो को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करते हैं लेकिन ये नही बात पाते हैं कि ये फोटो किस इवेंट का है, लेकिन सोचिये अगर आप अपने फोटो के साथ अपनी आवाज़ में उसकी डिटेल रिकॉर्ड कर के सेंड करेंगे तो आप  के दोस्त या रिश्तेदार जैसे ही आप का भेजा हुवा फ़ोटो ओपन करेंगे उसके साथ आप के द्वारा रिकॉर्ड किया गया ऑडियो भी बजने लगेगा ,इस तरह आप के दोस्तों या रिश्तेदारों को आप के फोटो की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

फ़ोटो में आवाज़ जोड़ने का तरीका-add audio to picture app




किसी फोटो में आवाज़ जोड़ने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Play Store से SpeakingPhoto App को Download और install कीजिये. apps इंस्टाल होने के बाद अब अपने मोबाइल में speakingPhoto app को ओपन करें. एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद इसमें आप को लॉग इन करना होगा. इस एप्लीकेशन में लॉग इन के लिए आप अपने email id, Facebook या Twitter account का इस्तेमाल कर सकते हैं.


लॉग इन के बाद आप को तीन आप्शन नज़र आयेंगें Shoot, Speak और Share. Shoot बटन को दबाकर आप अपना या किसी और का फोटो निकाल सकते हैं. Speak बटन को दबाकर आप अपने आवाज़ को रिकॉर्ड कर सकते हैं जिसे की फोटो के साथ attach किया जा सकता है. और अंत में आप तीसरे विकल्प Share बटन को दबाकर आप अपने बनायें फोटो को Facebook, Twitter, Email, Whatsapp, Pinterest इत्यादि जगह पर share कर सकते हैं.


HINDIME.CO,Hindime.co,hindime.co,add audio to picture app,create video from still image and from audio file,add audio to picture app, add audio to picture app, best photo video editing app for android, sound recording imovie, computerinhindi, video editing tutorial, video editing app free, photo video editor, m4a imovie, sprachmemo in imovie, sprachaufnahme in imovie, voice recorder ios imovie, imovie sound import, video editing app, video editing app for android, best video editing app, how to do this?, mp3 tag editor, mobile tag editor, android tagger, audio tag editor.

4 टिप्‍पणियां:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();