आपका फोन कौन कर रहा है ट्रैक, इस तरह लगाएं तुरंत पता - Hindime

आपका फोन कौन कर रहा है ट्रैक, इस तरह लगाएं तुरंत पता

Share:




आजकल ज्यादातर मोबाइल यूजर एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने में जितना आसान है उतना ही आसान उसे हैक और ट्रैक करना भी है. किसी Android based mobile में घुसपैठ करना हैकर्स से लेकर आप के आसपास वालों के लिए बहुत आसान है. इंटरनेट की दुनिया मे ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Android handsets को ट्रैक करने की कोशिश में लगे रहते हैं. ऐसे में अपने Android phone को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है.

phone number location

Android phone को सुरक्षित कैसे रखें

Android mobile को use करने के दौरान अगर थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो बहुत हद तक अपने मोबाइल को घुसपैठ से बचाया जा सकता है.मैंने देखा है कई सारे मोबाइल यूजर अपने मोबाइल के इस्तेमाल के दौरान बहुत सारी ऐसी छोटी छोटी गलतियां करते हैं जिनसे उसके मोबाइल में घुसपैठ होने की संभावना बनी रहती है.
  • मोबाइल फ़ोन में online porn video देखने और सर्च करने से बचना चाहिए.
  • मोबाइल में photo, video या किसी और तरह के file folder को डाउनलोड करने से पहले ये जाँच लेना चाहिए कि जिस जगह या वेबसाइट से आप डाउनलोड कर रहे हैं वो सेफ है कि नही.
  • जिस वेबसाइट के एड्रेस बार मे https// हरे रंग के बैकग्राउंड में लिखा हो उसी वेबसाइट को ओपन और सर्फ करना चाहिए,ऐसे वेबसाइट को सेफ माना जाता है.
  • स्मार्टफोन में सुरक्षित स्टोर या वेबसाइट, जैसे गूगल प्ले,अमेज़न ऍप्स या ऍप्स के ऑफिसियल साइट से ही एप्पलीकेशन डाउनलोड करें.
  • Tracking and hacking से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अपने मोबाइल फोन को अपने पास ही रखें और उसकी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट रहें.
  • मोबाइल और कंप्यूटर के PAID SOFTWARE फ्री में डाउनलोड करें
  • अपने मोबाइल फ़ोन के स्क्रीन को रिकॉर्ड करें - hindime

Important Security code





आज मैं आप को कुछ ऐसे मोबाइल Security code के बारे में बताऊंगा जिनके मदद से आप अपने मोबाइल के बारे में बहुत सारी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. ऐसे कोड्स को आप अपने फोन में डायल कर यह पता कर सकते हैं कि आपका हैंडसेट किस तरह से ट्रैक हो रहा है जैसे Call forward, message forward, re-direct आदि.अगर आप को पता चल जाता है कि आप के मोबाइल को ट्रैक किया जा रहा है तो आप आप इन कोड्स की मदद से ट्रैकिंग के बारे में जानकर उसें बंद भी कर सकते हैं.


*#*#4636#*#*-इस कोड के जरिए आप अपने या किसी और मोबाइल Phone battery,Wi-Fi connection test, model number, RAM जैसी सभी जानकारियों के बारे में पता कर सकते हैं.

*#62# - ये एक बहुत महत्वपूर्ण और काम का कोड है क्योंकि इस कोड से आप यह पता लगा सकते हैं आपका मोबाइल फोन किसी दूसरे नंबर पर re-direct तो नहीं किया हुआ है.

*#21# - अगर आपको लगता है की आपके Message or call को किसी और मोबाइल पर Divert किया हुआ है तो अपने मोबाइल में इस कोड को डायल करें आप को पूरी जानकारी मिल जाएगी.

##002# - उपरोक्त कोड इस्तेमाल करने के बाद अगर आप को लगता है कि कोई आप के मोबाइल को ट्रैक कर रहा है तो आप इस कोड के जरिए अपने मोबाइल फोन की सभी Call Forwarding को De-activate कर सकते हैं.

*#*#34971539#*#* - Shows completes information about the camera

*#*#0842#*#* - Vibration and Backlight test.

*#*#2663#*#* - Android screen test code




phone tracking,mobile number tracker online free with location,free cell phone tracker by number,cell phone tracker,mobile tracker,phone locator,mobile number tracker,free phone tracker,gps phone tracker,mobile phone tracker,track my phone,phone tracker app,cell phone locator,mobile location tracker,phone location tracker,track a cell phone location for free,how to track a cell phone number,gps tracker mobile number,mobile number location tracker,phone number location,cell phone tracking device.

2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (18-11-2017) को "नागफनी के फूल" (चर्चा अंक 2791) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();