Mobile Ko Walky Talky Me Kaise Badlen - Hindime

Mobile Ko Walky Talky Me Kaise Badlen

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक MOBILE TRICK 2018 के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने Mobile Ko Walky Talky में बदल सकते हैं.तो चलिए Mobile Ko Walky Talky Me Kaise Badlen के बारे में देखते हैं.

किसी भी एंड्राइड मोबाइल को वॉकी टॉकी में बदलने के लिए आप को अपने मोबाइल में एक एप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा जिसके मदद से आप अपने स्मार्टफोन को walky talky में बदल सकते हैं.हालाँकि इसका इस्तेमाल सीमित तौर पर ही किया जा सकता है, क्योंकि ये एप्स ब्लूटूथ के द्वारा काम करता है.यानी मोबाइल के ब्लू टूथ की जितनी रेंज होगी ये एप्लीकेशन उतने दूर तक ही काम करेगा.
walkie talkie



Mobile Ko Walky Talky Me Kaise Badlen

किसी भी मोबाइल के ब्लूटूथ की एक फिक्स रेंज तकरीबन 100 मीटर तक होती है.जब आप अपने मोबाइल से इस एप्प के द्वारा कॉलिंग करेंगे तो दूसरे स्मार्टफोन का Bluetooth range में होना जरुरी है.इस Bluetooth walky talky app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप को उन दोनों स्मार्टफोन में इसको डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा जिनको आप वॉकी टॉकी में बदलना चाहते हैं.


Walky Talky Apps इस्तेमाल करने का तरीका

सबसे पहले ब्लूटूथ टॉकी या Bluetooth walky talky app को अपने और अपने दोस्त के फोन में डाउनलोड कर लें एप को ओपन करके वाई-फाई या सर्च करने का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.अब दोनों स्मार्टफोन के ब्लूटूथ को ऑन कर,आपस में कनेक्ट कर लें.उसके बाद एप में सर्च या वाई-फाई के विकल्प का इस्तेमाल करें जिससे फोन में सेव ब्लूटूथ की लिस्ट ओपन होगी.जिस दूसरे स्मार्टफोन पर आपने एप इनस्टॉल की है,उसके ब्लूटूथ को सेलेक्ट करें जिससे दूसरे फोन पर घंटी जाने लगेगी. इस प्रक्रिया के तहत कॉल रिंग होने कॉल अटेंड होने के बिच रंग में भी बदलाव आता है.इसमें यूजर की सुविधा के लिए स्पीकर म्यूट के बटन भी उपलब्ध हैं.


तो दोस्तों आप को HINDIME BLOG का ये पोस्ट Mobile Ko Walky Talky Me Kaise Badlen कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर अप के मन में इस Mobile Ko Walky Talky Me Kaise Badlen पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
क्या आप के मोबाइल में ये New Android Apps इनस्टॉल हैं
Computer Files Permanently Delete Kaise Karen
मोबाइल के डाटा को पूरी तरह से डिलीट करने का तरीका
Jio Phone Me Whatsapp Download Kaise Kare
Atal pension yojana की जानकारी हिंदी में
Jio mobile se data transfer kaise kare
jio 4g mobile 3 साल से पहले खराब हुआ तो क्या होगा
क्या आप का android mobile slow हो गया है
IRCTC ने बदले ऑनलाइन और तत्काल टिकट बुकिंग के नियम
Android mobile से डाटा डिलीट करने का सुरक्षित तरीका
घड़ी की सुईयां पश्चिम से पूरब की ओर ही क्यों घूमती हैं
XXX मूवीज को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है
Train running status अब व्हाट्‍सएप से पता करें - hindime
कैसे चेक करें कि आपका मोबाइल Original है या Duplicate
Remote access app के मदद से अपने मोबाइल को कंप्यूटर पर चलायें
सावधान: ये third party apps आप के मोबाइल को बर्बाद कर देंगें
Aadhar Card साथ रखने की ज़रूरत नहीं,अपने मोबाइल को आधार कार्ड में बदलें
walky talky,motorola walkie talkie,two way radios,motorola radios,2 way radios,walkie talkie headset,walkie talkie motorola,motorola two way radios,best walkie talkie,walkie talkie earpiece,walkie talkie radio,long range walkie talkies,cheap walkie talkies,walkie talkie price,rechargeable walkie talkies,walkie talkie for sale,walkie talkie set,best two way radios,wireless walkie talkie,long range two way radios,small walkie talkies,long distance walkie talkies,uhf walkie talkie,radio walkie talkie motorola,cheap 2 way radios,walkie talkie shop,walkie talkie app.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();