घर बैठे जनरल रेल टिकट (uts ticket) कैसे बुक करें ट्रेन टाइम टेबल अप्प के मदद से - Hindime

घर बैठे जनरल रेल टिकट (uts ticket) कैसे बुक करें ट्रेन टाइम टेबल अप्प के मदद से

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है. आज के वक़्त में लगभग हर भारतीय ट्रेन की सवारी ज़रूर करता है. indian railway अपने यात्रियों की सुविधा के लिए रोज़ नए नए तरीके खोजती रहती है. कुछ साल पहले तक आप घर बैठे टिकट करा सकते हैं इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था लेकिन आज Indian Railways और irctc के प्रयाश के कारण ये संभव है.अगर आप के पास स्मार्टफोन और ट्रेन टाइम टेबल अप्प है तो आप देश भर में कहीं से भी अपनी यात्रा के लिए online railway ticket book करा सकते हैं.आज के वक़्त में इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे ट्रेन टाइम टेबल अप्प हैं जिनकी मदद से घर बैठे ट्रेन की पूरी जानकारी ली जा सकती है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसे ही ट्रेन टाइम टेबल अप्प के बारे में बाटूंगा जिसकी मदद से घर बैठे मोबाइल के द्वारा जनरल रेल टिकट (uts ticket) बुक किया जा सकता है.

सफर के दौरान खराब हुआ ट्रेन का एसी तो पैसा वापस मिलेगा - HINDIME

जनरल रेल टिकट -uts ticket

indian railway में आज भी जनरल रेल टिकट खरीदने के लिए railway station पर यात्रियों को लाइन लगाना पड़ता है. भारतीय रेल ने अपने यात्रियों के इस मुसीबत से छुटकारा दिलाने का एक तरीका ढूढ़ निकाला है. bhartiye railway के यात्रियों को अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक यूटीएस ऐप बनाया है. इस uts ticket app के द्वारा लोग घर बैठे ही अपने uts ticket बुक करवा सकते हैं.इस सेवा की शुरुवात नई दिल्ली स्टेशन से की गई थी जिसका विस्तार अब बाकी जगह भी होने जा रहा है.

आप के घर पहुंचेगा ट्रेन टिकट, कैश ऑन डिलिवरी की भी सुविधा शुरू

घर बैठे uts ticket बुक करने का तरीका

रेलवे के इस new mobile app के द्वारा पैसेंजर्स घर बैठे अपना अनरिजर्व टिकट बुक करवा सकते हैं.यानी अगर किसी को अपनी रेल यात्रा के लिए जनरल रेल टिकट बुक कराना हो तो उसको railway station पर जा कर लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है. बल्कि यात्री घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा जनरल रेल टिकट बुक करा सकते हैं और स्टेशन आने पर ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन से वह अपने टिकट का प्रिंट ले सकते हैं.

general train ticket online booking app

रेल समय-सारणी हिंदी में INDIAN RAILWAY TIME TABLE

अगर आप घर बैठे मोबाइल के मदद से जेनरल टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को यहाँ क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आप इस ट्रेन टाइम टेबल अप्प का उपयोग कर सकते हैं.ऊपर दिए लिंक को जब आप क्लिक करेंगें तो आप के सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगी गई जानकारी को सही सही भरना होगा.

  1. Enter Your Name : यहाँ आप को अपना नाम भरना है
  2. Enter Mobile Number : यहाँ अपना मोबाइल नंबर भरें
  3. Set Password : यहाँ आप अपना पासवर्ड डालें, जो भी आप रखना चाहते हैं
  4. Confirm Password : पासवर्ड को दुबारा टाइप करें
  5. Select Gender : अपना जेंडर चुनें
  6. Select Date Of Birth : अपना जन्तिथि डालें
  7. ID Card Type : यहाँ आप जो आईडी कार्ड देना चाहते हैं उसको चुनें,जैसे आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  8. Enter ID Card Number : यहाँ आईडी कार्ड का नंबर डालें
  9. Enter Your City : अपने शहर का नाम लिखें
  10. Enter Captcha : निचे नज़र आ रहे Captcha को देख कर यहाँ टाइप करें
  11. I Accept Terms : यहाँ बने बॉक्स में टिक कर दें
  12. Generate OTP : अंत में इस बटन को क्लिक करें


ऊपर बताई गए स्टेप को अगर आप ने सही से पूरा कर लिया तो अंत में आप के मोबाइल पर एक otp आएगा उसको अपने एप्प में डाल कर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करा लें.अब आप का रजिष्ट्रेशन पूरा हो चूका है अब आप इस ट्रेन टाइम टेबल अप्प का उपयोग कर सकते हैं और इसके मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल के मदद से किसी भी ट्रेन का लोकल या जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.

इस ट्रेन टाइम टेबल अप्प के द्वारा जेनरल टिकट बुक करने के लिए आप उस स्टेशन का नाम टाइप करें जहाँ से आप यात्रा करना चाहते हैं, उसके बाद गंतव्य स्टेशन का नाम लिखकर टिकट बुक करा सकते हैं.जैसे ही आप का unreserved ticket booking हो जायेगा आप के मोबाइल पर बुकिंग आईडी आएगी.

अब आप रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम से प्रिंट टिकट का ऑप्शन चुनकर अपने मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी डाल कर अपने टिकट का प्रिंट निकाल सकते हैं. हालाँकि अभी ये सुविधा पुरे देश में उपलब्ध नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है की आने वाले कुछ सालों में ये सुविधा पुरे देश भर में उपलब्ध होगी.इस सुविधा का लाभ दिल्ली में आनंद विहार, दिल्ली कैंट, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली शाहदरा, हजरत निजामुद्दीन, ओखला, नई दिल्ली, पालम, सब्जी मंडी, शकूरबस्ती, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, तुगलकाबाद और विवेक विहार स्टेशनों के लिए लिया जा सकता है.

Hindime.co,hindime.co,hindime/urdume,general train ticket online booking app,tatkal,local train ticket booking through mobile,uts ticket,uts mobile ticketing app for android free download,unreserved ticket booking,uts customer care,unreserved ticketing system,unreserved train ticket fare.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();