पेनड्राइव को ऐसे बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड-Password Protected Pendrive - Hindime

पेनड्राइव को ऐसे बनाएं पासवर्ड प्रोटेक्टेड-Password Protected Pendrive

Share:




How To Set Password In Pendrive Without Any Software

आज के वक़्त में लगभग सबके पास पेन ड्राइव ज़रूर होता है.कुछ साल पहले तक पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ computer users ही किया करते थे. लेकिन आज smartphone का ज़माना है और आज के smartphone में पेन ड्राइव का इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए आज कल लगभग सबके पास पेन ड्राइव रहता है.आज के इस पोस्ट में मै आप को password protected pendrive कैसे बनाते हैं के बारे में बताऊंगा.


Password Protected Pendrive

Pendrive का इस्तेमाल

पेन ड्राइव का इस्तेमाल डाटा ट्रांसफर के लिए किया जाता है.एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर या Laptop या Smartphone में डाटा ट्रांसफर करने के लिए इस डिवाइस का उपयोग किया जाता है.पेन ड्राइव एक तरह से Portable storage device है.पेन ड्राइव में लोग अपने ऑफिस,बिजनेस या पर्सनल डाटा को रखते हैं. पर्सनल डाटा में लोग अपने या अपने परिवार और दोस्तों के Photo,Video या फिर अपने पसंद के Hindi Movies,MP3 Songs या कोई पारिवारिक समारोह का विडियो रखते हैं.


Pendrive चोरी हो जाये तो

क्या आप ने कभी सोचा है की अगर कभी आप का पेन ड्राइव चोरी हो जाये या आप के पैंट के जेब से कहीं गिर जाये और किसी दुसरे के हाथ लग जाये तो क्या होगा?मान लीजिये आप ने अपने पेन ड्राइव ने अपनी और अपने परिवार की कुछ निजी फोटो सेव कर के रखा है और आप का usb flash drive कही खो जाये और किसी गलत आदमी के हाथ लग जाये तो हो सकता है की वो इंसान आप के Photo का कहीं गलत इस्तेमाल कर दे और उसके वजह से आप किसी बड़ी परेशानी में फ़स जाएँ. इस तरह के समस्या का सबसे आसान उपाए यह है कि आप अपनी पेनड्राइव पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना लें, जिससे गलती से खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में भी आपका डेटा सुरक्षित बना रहेगा.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को अपने usb flash drive को पासवर्ड द्वारा कैसे सुरक्षित करते हैं का तरीका बताऊंगा.


ऐसे बनाएं Password Protected Pendrive

किसी पेन ड्राइव को Password Protected Pendrive में बदलने का तरीका बहुत ही आसान होता है.इसके लिए आप को किसी थर्ड पार्टी Software की भी ज़रूरत नहीं है.अगर आप के पास pc/laptop है तो आप सिर्फ कुछ मिनटों में ही अपने पेन ड्राइव को पासवर्ड द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं.

सबसे पहले आप अपने पेन ड्राइव को अपने pc/laptop से कनेक्ट करें.स्टार्ट बटन को दबा के कंट्रोल पैनल को ओपन करें और फिर बिट लॉकर ड्राइव एनक्रिप्शन (BitLocker Drive Encryption) के आप्शन को क्लीक करें.

encrypt usb drive


जैसे ही आप बिट लॉकर ऑप्शन को क्लिक करेंगे आप के सामने आप के Computer drive और Pendrive का लिस्ट आ जायेगा.इस लिस्ट में मौजूद अपने पेन ड्राइव को सेलेक्ट करके उसके सामने लिखे Turn On BitLocker को क्लीक कर दें.

encrypt usb drive
जब बिट लॉकर ऑप्शन ऑन हो जाये तो आप, 'use password to unlock the drive' ऑप्शन क्लिक करें.इसके द्वारा ही पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट किया जाता है. अब अगली विंडो में आप अपने पसंद का हाई-सिक्योरिटी पासवर्ड को दो बार एंटर करें. अगर आप हमेशा अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो अगले स्टेप में अपने पासवर्ड को आप चाहें तो प्रिंट करके अपने पास उसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रख सकते हैं.इस तरह आप Password Protected Pendrive बना सकते हैं वो बिना किसी software को download किये.




hindime,Hindime,hindi/urdu,ritwik,how to set password in pen drive without software,usb key password protection,usb disk encryption,data security,usb password protection,how to create a password on your usb flash drive,password,how to set password in usb pendrive without any software,set password in pendrive,password protected pen drive,encrypted flash drive,encrypt usb drive,encrypted usb stick,write protected pen drive,encrypted usb flash drive,password protect usb flash drive,secure usb flash drive with password,password protect usb stick,encrypted pen drive,best encrypted flash drive,pen drive security lock,pen drive protection.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();