एक एंड्रायड फोन से दूसरे एंड्रायड फोन में स्क्रीन को शेयर करने का तरीका - Hindime

एक एंड्रायड फोन से दूसरे एंड्रायड फोन में स्क्रीन को शेयर करने का तरीका

Share:




HINDIME BLOG पर आप का स्वागत है.आज मै आप को Best Screen Sharing Software Or Mobile Screen Sharing App के बारे में बताऊंगा जिसके हेल्प से आप एक मोबाइल के स्क्रीन को दुसरे मोबाइल के स्क्रीन पर देख सकते हैं,शेयर कर सकते हैं.दोस्तों आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप अपने फोन की स्क्रीन को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं.या आप उनके फोन की स्क्रीन को अपने फोन में ओपन कर सकते हैं.

Screen Sharing Windows

ये तरकीब उस वक़्त बहुत काम आती है जब आप के मोबाइल में कोई परेशानी आती है और आप उसको ठीक नहीं कर पाते हैं.जब की आप का दोस्त उस परेशानी को ठीक कर सकता है लेकिन वो आप से बहुत दूर रहता है.ऐसे हालात में आप इस तरीके का इस्तेमाल कर के अपने मोबाइल का कंट्रोल आप दूर बैठे अपने दोस्त के हाथ में दे सकते हैं और वो आप की समस्या का सामाधान दूर से ही कर देगा,लेकिन इसके लिए आप को अपने मोबाइल में एक best screen sharing app for android डाउनलोड करना होगा.



share mobile screen

Remote Mobile Screen Sharing

किसी दुसरे के मोबाइल स्क्रीन को अपने मोबाइल में देखने के लिए या remote mobile screen sharing
के लिए आप को अपने और अपने दोस्त के मोबाइल में Inkwire Screen Share + Assist नाम की एक एप डाउनलोड करनी होगी.Inkwire Screen Share नाम के इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं.इस पोस्ट के अंत में इस best screen sharing app for android का डाउनलोड लिंक दिया गया है.


Download करने के बाद अपने मोबाइल में एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर शेयर को क्लिक करें.जब आप शेयर बटन को क्लिक करेंगे तो आप को 12 अंकों का एक एक्सेस कोड नज़र आएगा,अब इस एक्सेस कोड को आप किसी मैसेंजर जैसे, Whatsapp, Facebook or Hangout के द्वारा अपने दोस्त को भेजे.

screen sharing app

अब आप अपने दोस्त को बोलेन की वो अपने मोबाइल में एप्प को ओपन करे और फिर एक्सेस को क्लिक करे और फिर आप के द्वारा भेजे गए कोड को टाइप कर के ओके कर दे.इसके बाद पहले वाले फोन की स्क्रीन दूसरे फोन के डिस्प्ले में दिखने लगेगी.अगर यूजर चाहें तो दोनों डिवाइस के जरिये Voice chatting भी कर सकते हैं.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस best screen sharing app for android को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.



Best screen sharing app for android





तो दोस्तों आप को ये Best Screen Sharing Software Or Mobile Screen Sharing App की जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.best screen sharing app for android Or Mobile Screen Sharing App को लेकर अगर आप के मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
Hindime,hindime.co,Hindime.co,hindime,phone screen sharing,screen mirroring,screen mirroring app,mirror cast,screen mirroring phones list,screen mirror,screen share app,screen mirroring devices,mirror screen to tv,best screen sharing software,skype screen sharing,screen sharing windows,remote mobile screen sharing,mobile screen sharing app,android mirror,mirror phone to tv,mirror app,screen mirroring android to tv,wireless screen mirroring,screen mirroring mobile phones list,best screen sharing app for android,

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();