एंड्रॉयड ऐप को फोन में इंस्टॉल करने से पहले चलाकर देखें - Hindime

एंड्रॉयड ऐप को फोन में इंस्टॉल करने से पहले चलाकर देखें

Share:



नमस्कार दोस्तों, मेरे इस ब्लॉग पर आप का स्वागत है. आज कल लगभग हर मोबाइल यूजर के पास android mobile होता है.जिसके पास android phone होता है उसको गूगल प्ले के बारे में बहुत अच्छे से पता होता है.आज हम इस पोस्ट में गूगल प्ले के बारे में बात करेंगें.गूगल प्ले के new update के बारे में आप को बताऊंगा.


new update



गूगल प्ले(google play)

एंड्राइड मोबाइल के apps ,games और दुसरे प्रोग्राम के लिए गूगल ने एक ऑनलाइन स्टोर बनाया है जिसका नाम गूगल प्ले है.गूगल प्ले पर लाखों की संख्या में free and paid दोनों तरह के application and games मौजूद हैं.किसी android mobile user को जब कोई apps या game download करना होता है तो वो गूगल प्ले से download करता है.
गूगल प्ले स्टोर से सिक्यॉर शॉपिंग(SECURE SHOPPING) कैसे करें

गूगल प्ले का नया फ़ीचर 

अगर आप ने अपने प्ले स्टोर को बहुत दिनों से update नहीं किया है तो पहले play store update कर लें. Google अपने प्ले-स्टोर में एक नए फीचर try now को जोड़ रहा है जिसके तहत मोबाइल यूजर किसी भी एंड्रॉयड ऐप को फोन में इंस्टॉल करने से पहले उसे चलाकर देख सकेंगे.इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप को apps download बटन दबाने के पहले Apps to Try Now बटन को क्लिक करना होगा.प्ले स्टोर के इस नए फीचर की सुविधा अभी सारे apps के लिए नहीं है.
GOOGLE DUO,ये बदल देगा VIDEO CALLING की दुनिया
अभी इस नए सुविधा को चुनिन्दा apps के साथ ट्राई किया जा रहा है.फिलहाल आप NYTimes(Crossword), RedBull, BuzzFeed और Onefootball Live Soccer Scores ऐसे apps हैं जिन्हें डाउनलोड से पहले ट्राई कर सकते हैं.उम्मीद है की बहुत जल्द इस नए सुविधा को प्ले स्टोर के सारे apps के साथ जोड़ दिया जायेगा.
फोन पर चलाएं दो FACEBOOK-WHATSAPP अकाउंट



कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();