व्हाट्सऐप में गलती से भेजे गए मैसेज को डिलीट करें
दोस्तों नमस्कार,मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज हम बात करेंगें व्हाट्सऐप के नए फ़ीचर के बारे में.व्हाट्सऐप ने एक नया फ़ीचर लॉन्च किया है "Delete For Everyone" जिसके मदद से अब व्हाट्सऐप यूजर गलती से भेजे गए व्हाट्सऐप मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
Whatsapp Delete For Everyone
'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के इस्तेमाल से सेंडर और रिसीवर दोनों तरफ के मैसेज डिलीट हो जाते है. इस नए फ़ीचर 'डिलीट फॉर एवरीवन' के इस्तेमाल से आप Group and personal दोनों तरह के भेजे गए मैसेज को डिलीट किया जा सकता है.हालाँकि डिलीट फॉर एवरीवन को आप मैसेज भेजने के सिर्फ 7 मिनट के अंदर ही कर सकते हैं यानी अगर आप ने किसी को गलती से कोई मैसेज सेंड कर दिया जो की नहीं करना था तो आप उस मैसेज को 7 मिनिट के अन्दर ही डिलीट कर सकते हैं.7 मिनट बीतन के बाद आप भेजे गए मैसेज को डिलीट नहीं कर सकते हैं.
WHATSAPP से कमाई करने का आसान तरीका - HINDIME
Delete For Everyone को इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहले व्हाट्सऐप के उस चैट में जाएं, जहां से आप भेजे गए मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं. इसके बाद उस मैसेज को टैप कर होल्ड करें.
फिर आपको स्क्रीन के टॉप पर मौजूद डिलीट के ऑप्शन को टैप करें और फिर 'डिलीट फॉर एवरीवन' पर टैप करें.इस तरह से आप गलती से भेजे गए किसी भी मैसेज को 7 मिनट के अन्दर डिलीट कर सकते हैं.
PDF FILE को WORD FILE में बदलने का तरीका - HINDIMEhindime.co,Hindime.co,HindiMe.co,HINDIME.CO
Post a Comment