Android फ़ोन से Deleted Photos को वापस कैसे पाए - Hindime

Android फ़ोन से Deleted Photos को वापस कैसे पाए

Share:




दोस्तों हमारे और आप के मोबाइल में बहुत सारे ऐसे इमेज होते है जो हमारे लिए बेहद important होता है. कई बार किसी कारण या वाइरस के वजह से जाने-अनजाने में मोबाइल के वो फोटो डिलीट हो जाते हैं जिनसे हमें भावनात्मक लगाव रहता है. अगर आप के साथ भी ऐसी घटना घट चुकी है तो आप इस पोस्ट को कृपया ध्यान से पूरा पढ़ें.

Android फ़ोन से Deleted Photos को कैसे recover करें

किसी भी एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन से डिलीट हो गए फोटो को रिकवर करने(delete photo wapas) के लिए आप को सबसे पहले अपने मोबाइल में एक photo recovery apps DiskDigger photo recovery नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा.इस एप्प को आप गूगल सर्च के द्वारा खोज के डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मेरे द्वरा इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक करके photo recovery apps for android अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

deleted photo recovery apps

photo recovery apps जब आप के मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल हो जाये तो उसको ओपन करें और फिर नज़र आ रहे START BASIC PHOTO SCAN के आप्शन को क्लिक करें.


जैसे ही आप START BASIC PHOTO SCAN को क्लिक करेंगें ये एप्लीकेशन आप के मोबाइल मेमोरी को स्कैन करना शुरू कर देगा.जब स्कैन कम्पलीट हो जायेगा तो उन सारे फोटो की लिस्ट आ जाएगी जो आप के मोबाइल से डिलीट हो चुके हैं.अब आप उस फोटो को क्लिक करें जिसे आप रिकवर करना चाहते हैं.उसके बाद Recover ऑप्शन को क्लिक करें.

deleted photo recovery apps

डिलीट हो गए फोटो को रिकवर करने के लिए कई तरह के विकल्प नज़र आयेंगे,उनमे से आप अपनी सुविधा अनुसार विकल्प चुन लें. अगर आप recover किये गए फोटो को mobile sd card में सेव करना चाहते हैं तो Custom Location के आप्शन को क्लिक करें. इस तरह आप अपने एंड्राइड मोबाइल से delete photo wapas sd कार्ड में सेव कर सकते हैं.




DiskDigger photo recovery
DigDeep Image Recovery
Deleted Photo Recovery

Mobile Screen को बिना टच किये कैसे कंट्रोल करें
Jio mobile se data transfer kaise kare
अपने mobile को d2h setup box के रिमोट में बदलें
500 रूपये से कम कीमत के कुछ कमाल के Electronic Gadgets
Voice typing : बोल कर हिंदी टाइपिंग करने का तरीका
Jio Phone Me Whatsapp Download Kaise Kare
Statue of Unity स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की जानकारी
Android App:अब आप का Android Phones चोरी नहीं होगा
Mobile App Free Me Kaise Banaye
Jiofi के पासवर्ड को बदलने का सबसे आसान तरीका
मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कमाई कैसे करें
Nipah virus kaise failta hai ? पूरी जानकारी हिंदी में
4g jio sim से इन Apps पर मिलेगी तूफानी Speed
एंड्राइड मोबाइल के मदद से किसी भी चीज़ की लम्बाई चौड़ाई कैसे मापें
सावधान-क्या आप का मोबाइल ज़यादा RAM खाता है
अब PAN CARD नंबर द्वारा जाने अपनी या दोस्तों की पूरी जन्म कुंडली
Central Bank of India : Missed Call द्वारा Bank Balance चेक करने का तरीका

photo recovery apps,photo recovery apps for android,top 10 photo recovery apps for android,
photo delete recovery apps,deleted photo recovery apps,picture recovery app,android data recovery software.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();