Phone से Duplicate Contacts कैसे डिलीट करें-Hindi Me - Hindime

Phone से Duplicate Contacts कैसे डिलीट करें-Hindi Me

Share:
Hindi Me Blog के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Phone से Duplicate Contacts कैसे डिलीट करें? के बारे में.आज कल लगभग सबके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है और एंड्राइड फोन में जीमेल-फेसबुक और दूसरे कई अकाउंट होने की वजह से बहुत सारे कॉन्टेक्ट्स के Duplicate Contacts बन जाते हैं यानी की एक नाम के कई सारे कान्टेक्ट बन जाते हैं.जब आप नया फोन लेते हैं तो फोनबुक एकदम क्लीन होता है, लेकिन धीरे-धीरे फोन में डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स इकट्ठे होते जाते हैं. इसके बाद कॉन्टेक्ट्स ज्यादा होने लगते हैं और फिर किसी भी कान्टेक्ट को खोजने में बहुत परेशानी होती है.

इस समस्या से निपटने का एक ही तरीका है, डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स को एक एक करके डिलीट करना.लेकिन डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स को डिलीट करने के इस तरीके में एक बहुत बड़ी परेशानी ये है की इसमें वक़्त बहुत लगता है.आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने मोबाइल में सेव डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स को बहुत आसानी से बिना ज़यादा वक़्त गवाएं डिलीट कर सकते हैं.


Phone से Duplicate Contacts कैसे डिलीट करें

मोबाइल से डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट को अगर आप कुछ ही क्लिक में डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले से एक एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा.प्ले स्टोर और इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे हजारों मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद हैं जिनके उपयोग से Phone से Duplicate Contacts को बहुत आसानी से डिलीट किया जा सकता है.आज मै आप को एक ऐसे ही Duplicate Contacts Remover App के बारे में बताऊंगा जिसे आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं.




Duplicate Contacts

App की मदद से Phone से Duplicate Contacts कैसे डिलीट करें

मोबाइल से डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स को रिमूव करने के लिए आप को प्ले स्टोर से एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है "Duplicate Contacts Remover" ये डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है.प्ले स्टोर पर यूजर द्वारा इस मोबाइल एप को 4.6 की रेटिंग दी गई है और इसका साइज़ सिर्फ 2.4 MB है.यूजर द्वारा दी गई 4.6 रेटिंग से आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये कितना लोकप्रिय मोबाइल एप है.

Duplicate Contacts Remover App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद अपने इस एप्लीकेशन को ओपन करें.जैसे ही इस Duplicate Contacts Remover को ओपन करेंगे ये आपके फोन में मौजूद सभी Duplicate कॉन्टेक्ट्स को स्कैन कर लेगा. इसके बाद आपको डिलीट करने का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.इस तरह आपके मोबाइल में मौजूद सारे Duplicate Contacts बहुत आसानी से डिलीट हो जाएंगे.

तो मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगें की आप अपने Phone से Duplicate Contacts कैसे डिलीट करें?अगर आप के मन में "Phone से Duplicate Contacts कैसे डिलीट करें?" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.आप को ये Duplicate Contacts Remover App Ki Jankari Hindi Me कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी और कंप्यूटर या मोबाइल की जानकारी के लिए Hindi Me Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.





Duplicate Contact Remover,Remove Duplicate Contacts Iphone,Cleanup Duplicate Contacts,How To Delete Duplicate Contacts In Gmail,Remove Duplicate Emails In Gmail,Duplicate Contacts Merge,Duplicate Contacts App,Hindime,Hindi Me,HINDIME.CO.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();