फेसबुक पर यूं डिलीट करें अपनी सर्च हिस्ट्री - Hindime

फेसबुक पर यूं डिलीट करें अपनी सर्च हिस्ट्री

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आप लोग मेरे ब्लॉग पर आते हैं मेरे द्वारा लिखे गए पोस्ट को पढ़ते हैं इसके लिए आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद. दोस्तों आज कल इंटरनेट यूज करने वाले ज्यादातर लोग सबसे ज्यादा वक़्त फेसबुक,ट्विटर और whatsapp जैसे जगहों पर बिताते हैं.


क्या आप जानते हैं की आप के फेसबुक प्रोफाइल को कौन बार बार देखता है
search history
आज के इस पोस्ट में हम फेसबुक के बारे में बात करेंगे. लगभग 90 % mobile और internet user facebook का इस्तेमाल करते हैं.फेसबुक में कई बार हम लोग अपने दोस्तों, सिलेब्रिटीज, इवेंट्स या दूसरी कई चीज़े सर्च करते रहते हैं.आप फेसबुक में जो भी सर्च करते हैं वो फेसबुक के डाटा बेस में सेव रहता है.
social sites facebook का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अनोखी वेबसाइट
अगर कभी आप का pc/laptop या mobile किसी और के हाथ लग जाए तो वो जान सकता है की आप फेसबुक पर क्या क्या और किसे सर्च करते हैं.इसलिए फेसबुक हिस्ट्री को समय-समय पर क्लियर करते रहना बेहद जरूरी हो जाता है.


किसी और ने तो नहीं खोला आपका फेसबुक अकाउंट ? पता करने का आसान तरीका.

Facebook search history delete करने का तरीका

1: सबसे पहले अपने प्रोफाइल पेज को ओपन करें और ऐक्टिविटी लॉग (Activity Log) में 'View Activity Log' को क्लिक करें.

2: Activity Log पर जैसे ही आप क्लिक करेंगें आप को अपनी सभी ऐक्टिविटीस दिखाई देने लगेंगीं.यहाँ आप को More का ऑप्शन दिखेगा उसको क्लिक करें.

3: जैसे आप more को क्लिक करेंगें आप को बहुत सारे दुसरे फिल्टर्स नज़र आने लगेंगें. आप इसमें Search को क्लिक करें.

4: जैसे ही आप सर्च टैब को क्लिक करेंगें, फेसबुक पर आपके द्वारा सर्च किए गए सभी सर्च आइटम टाइम के अनुसार नज़र आने लगेंगें.

5: अब आप को इसी जगह क्लियर सर्च का विकल्प नज़र आएगा. इस क्लियर सर्च के विकल्प पर क्लिक करके आप अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं.इसके बाद कोई आप के सर्च हिस्ट्री को नहीं देख सकता है.आप के बिना बताये कोई नहीं जान सकता है की आप फेसबुक पर क्या क्या सर्च करते हैं.



FB ACCOUNT DELETE करने का तरीका-HINDIME

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

facebook search history activity log, facebook search history delete, how to clear facebook search history on android, hindime, Hindime.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();