Hike Kya Hai | Hike Messenger Ki Jankari - Hindime

Hike Kya Hai | Hike Messenger Ki Jankari

Share:



HINDI ME BLOG के आज के पोस्ट में हम बात करेंगें Hike Kya Hai और Hike Messenger Ki Jankari के बारे में.मुझे लगता है की आप ज़रूर जानते होंगे की Hike Messenger Kya Hai? अगर दुर्भाग्य से आप को नहीं मालूम है तो चलिए आज मै आप को Hike Messenger Ki Jankari Hindi Me देने की कोशिश करूँगा.

जैसा की आप सब जानते हैं की आज कल Instant Message का ज़माना है.Facebook Messenger, Whatsapp, Google Hangout जैसे बहुत सारे Mobile Apps हैं जिनका इस्तेमाल आज दुनिया भर में Smartphone User एक दुसरे को मैसेज भेजने के लिए खूब करते हैं.

आप को जान के हैरानी होगी की इन मोबाइल एप का इस्तेमाल दुनिया भर में सबसे ज़यादा हम लोग यानी भारत के नागरिक करते हैं लेकिन इनमे से कोई भी मोबाइल एप भारतीय नहीं है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आप को Indian Messenger App Hike के बारे में बताऊंगा.आज मै आप को बताऊंगा की Hike Kya Hai?

Hike Messenger Kya Hai

Whatsapp, Facebook और Telegram के तरह Hike Messenger भी एक messenger app है.इस हाईक मैसेंजर को 16 August 2016 में इसके founder Kavin Bharti Mittal द्वारा लॉन्च किया गया. Hike एक देसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल यूजर अपने एंड्राइड और ios मोबाइल में कर सकते हैं.

हाईक को एंड्राइड मोबाइल के लिए गूगल प्ले से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.IOS मोबाइल के लिए इसे Apps Store से मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल किया जा सकता है.Hike Download Link Post के अंत में दिया गया है.



join hike

Hike App Kaise Use Karte Hai

हाईक मैसेंजर को इस्तेमाल करने के लिए Whatsapp के तरह एक Mobile Number की ज़रूरत पड़ती है जिसके द्वारा यूजर अपना Hike Create Account कर सकता है.हाईक इस्तेमाल में Whatsapp के जैसा ही है, इसमें बहुर सारे मजेदार फीचर हैं जिनका इस्तेमाल इसके यूजर अपने चैटिंग में कर सकते हैं.

Hike Messenger Features

My Story: Whatsapp, instagram, Facebook की तरह आप hike पर भी अपनी story create कर सकते हैं.स्टोरी बनाने के लिए My Story करना पड़ता है और उसके बाद video, Animated Text या Gif Images के द्वारा स्टोरी बनाया जा सकता है.

Add Friends On Hike:हाईक मैसेंजर पर आप उन सब को ऐड कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर आप के फ़ोन बुक में सेव हो. अगर आप किसी को hike पर फ्रेंड बनाना चाहते हैं तो पहले उसका मोबाइल नंबर आप को अपने मोबाइल में सेव करना होगा उसके बाद आप उसको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं और अपना दोस्त बना सकते हैं.

Hide Your Hike Conversation: Hike Apps की ये सबसे अच्छी सेवा है,इसके द्वारा आप अपने किसी भी Conversation को Hide कर सकते हैं. मान लीजिये की आप अपने किसी दोस्त के साथ Secret Conversation करते हैं और आप नहीं चाहते हैं की उस Conversation को कोई दूसरा देखे तो आप “Hi” Icon पर क्लिक कर के अपने Conversation पर Pattern Lock या Pin lock दोनों में से कोई एक सेट कर सकते हैं. इसके बाद आप के बात चित को कोई दूसरा नहीं देख सकता है.

Services: ये यूजर द्वारा पसंद किया जाने वाला हाईक मैसेंजर का सबसे ज़बरदस्त Feature है.इस Services के द्वारा आप अपने मोबाइल पर Hike Run, Games, Just For Laugh, Cricket, News, Hike Direct, Natasha, Hike Daily जैसे कई सेवाओ का लाभ मुफ्त में उठा सकते हैं.

Change Conversation Theme: आप जब किसी दोस्त के साथ Conversation कर रहे हो तो आप अपने Chat Theme को बदल भी सकते हैं. अलग अलग यूजर के लिए अलग अलग थीम का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Video and Audio Call: Whatsapp और Facebook messenger की तरह आप हाईक मैसेंजर के द्वारा भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Online Video and Audio Call कर सकते हैं, इसके आलावा आप Confrence Call भी कर सकते हैं.

तो मुझे उम्मीद है की अब तक आप समझ गए होंगें की Hike Kya Hai और इसका उपयोग कैसे करते हैं.अगर आप के मन में Hike Kya Hai या Hike Messenger Ki Jankari को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.अगर आप ने कभी Hike Messenger का उपयोग नहीं किया है तो एक बार इसका उपयोग कर के ज़रूर देखें ये एक बहुत ज़बरदस्त मजेदार मोबाइल एप है.निचे दिए लिंक को क्लिक कर के आप इस मोबाइल एप को अपने मोबाइल में फ्री डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.



Download Hike Messenger For Android hike login

Download Hike Messenger For Ios hike login

hike login,hike chat, hike messenger app,hike login for pc,hike web client,hike login with phone number,hike create account,join hike messenger,open hike app,hike online.

1 टिप्पणी:

  1. Jab me aapki site ki koi post kholta hu to wo chrome browser me redirect ho jati hai iski kya mathod hai kya aap bata sakte hai.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();