Hindi Typing Kaise Kare Mobile Mein | Hindi Me Likhne Wala App - Hindime

Hindi Typing Kaise Kare Mobile Mein | Hindi Me Likhne Wala App

Share:




आज की इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की Hindi Typing Kaise Kare Mobile Mein और Hindi Me Kaise Likhe.अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो आप whatsapp का उपयोग ज़रूर करते होंगें और अपने दोस्तों रिश्तेदारों को Message Send भी करते होंगें.अगर आप के मोबाइल में HINDI ME LIKHNE KI SUWIDHA नहीं है तो आप अपने मैसेज इंग्लिश या हिंगलिश में ही लिखते होंगें.आज मै आप को एक ऐसा आसान तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप बहुत आसानी से बिना इन्टरनेट के अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं "Mobile Mein Hindi Typing Keyboard Se Kaise Kare"

Hindi Me Likhne Wala App

वैसे मै आप को बता दूँ की हर हर Android mobile में Hindi Typing करने का विकल्प होता है लेकिन हिंदी टाइप करना बहुत मुश्किल काम है.Mobile Me Hindi Typing करना हर किसी के बस की बात नहीं है इसलिए आज मै आप के लिए Mobile Me Hindi Typing Karne Ka Sabse Aasan Tarika की जानकारी ले कर आया हूँ.आज मै आप को एक ऐसा आसान तरीका बताऊंगा जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.आज मै आप को जो तरीका बताने वाला हूँ उसमे आप अपना Message English में टाइप करेंगें और वो Message अपने आप Hindi में Convert हो जायेगा.


Hindi Typing Kaise Kare Mobile Mein

Android Smart Phone में English को हिंदी में Convert करने के लिए कोई एप्प प्रीइंस्टाल नहीं होता है.मोबाइल में इंग्लिश को हिंदी में बदलने के लिए आप को एक मोबाइल एप्लीकेशन "Google Indic Keyboard" अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा.गूगल के इस मोबाइल एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले से फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.

Google Indic Keyboard को इस्तेमाल करने का तरीका

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में “Google Indic Keyboard” एप्प को डाउनलोड और इंस्टाल करें.
Hindi Me Likhne Wala App का डाउनलोड लिंक निचे दिया गया है आप उसको क्लिक कर के इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
जब आप के मोबाइल में एप्प्स इंस्टाल हो जाये तो अपने मोबाइल के Setting को खोलें और फिर “Language Input” के विकल्प को क्लिक करें.
अब आप “Keyboard Input Method” के विकल्प में Current Keyboard को क्लिक करें.
उसके बाद “Google Indic Keyboard” का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करके ऑन कर दें.
hindi typing

Mobile Mein Hindi Typing Keyboard Se Kaise Kare

अब आप के मोबाइल में Google Indic Keyboard Install और स्टार्ट हो गया है. इस नए कीबोर्ड के मदद से आप इंग्लिश या हिंगलिश में लिखे शब्दों को हिंदी में बदल सकते हैं.Google Indic Keyboard जब इंस्टाल हो जायेगा तो आप अपने मोबाइल में कहीं भी हिंदी में लिख सकते हैं.यानी आप इसके द्वारा सिर्फ whatsapp ही नहीं बल्कि और दुसरे जगह या Facebook Or Twitter जैसे एप्लीकेशन में भी Hindime टाइप कर सकते हैं.

Google Indic Keyboard Ka Upyog Kaise Kare

बाइल में Google Indic Keyboard इंस्टाल हो जायेगा तो आप अपने Facebook Or Whatsapp को ओपन करें और फिर उस दोस्त के Profile या चैट बॉक्स को ओपन करें जिसे आप हिंदी में मैसेज भेजना चाहते हैं.मैसेज लिखने के लिए जब कीबोर्ड नज़र आने लगेगा तो आप कीबोर्ड पर ध्यान से देखेंगे तो Keyboard में सबसे ऊपर आप को "A" और "अ" लिखा नज़र आएगा.जब आप "अ" को क्लिक करेंगें तो Hindi Me टाइप होगा और जब आप "A" को क्लिक करेंगें तो इंग्लिश में टाइप होगा.यहाँ मै आप को एक और बात बता दूँ की आप इस Google Indic Keyboard के मदद से हिंदी के अलावा और भी दुसरे भारतीय भाषाओँ में टाइप कर सकते हैं.





तो आप को "Hindi Typing Kaise Kare Mobile Mein" और "Mobile Mein Hindi Typing Keyboard Se Kaise Kare" की ये जानकारी कैसी लगी कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में "Hindi Typing Kaise Kare Mobile Mein" और "Mobile Mein Hindi Typing Keyboard Se Kaise Kare" को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी हिंदी में पढने के लिए मेरे इस ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब ज़रूर करें.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();