How To Copy From Right Click Disabled Websites - Hindime

How To Copy From Right Click Disabled Websites

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज की इस पोस्ट में मै आप को कुछ ऐसे website tricks या online tricks बताऊंगा जिनके मदद से आप किसी भी Right Click Disabled वेबसाइट से कुछ भी कॉपी पेस्ट कर सकते हैं.हालाँकि ऐसा करना कई बार गलत होता है लेकिन कई बार मज़बूरी वश हमें ये करना पड़ता है.

Right Click Disabled क्या होता है

कोई blogger या किसी वेबसाइट का एडमिन बहुत मेहनत से अपने blog/website के लिए article लिखता है जिसे बहुत सारे new blogger कॉपी पेस्ट कर के अपने blog/website पर पब्लिश कर देते हैं. किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट से कोई भी आर्टिकल कॉपी पेस्ट कर के अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना बहुत ही गलत बात है. और ये गैर क़ानूनी भी है. ऐसे लोगों या कॉपी पेस्ट से बचने के लिए बहुत सारे blogger अपने ब्लॉग पर Right Click Disabled कर देते हैं. यानी आप टेक्स्ट को सेलेक्ट कर के कॉपी करने के लिए जब माउस के राईट क्लिक को क्लिक करेंगें तो वो काम नहीं करेगा और आप उस वेबसाइट से टेक्स्ट कॉपी पेस्ट नहीं कर सकते हैं.

Right Click Disabled वेबसाइट से टेक्स्ट कॉपी करने का तरीका

जैसा की मैंने ऊपर की लाइनों में लिखा है की किसी वेबसाइट से टेक्स्ट या आर्टिकल कॉपी करना बहुत गलत बात है और ये गैर क़ानूनी भी है. लेकिन दोस्तों कई बार हमें कुछ ऐसी चीजो की ज़रूरत पड़ जाती है जिनको कॉपी करना बहुत ज़रूरी होता है लेकिन Right Click Disabled के कारण हम कॉपी नहीं कर पाते हैं. उदाहरण के लिए मुझे एक css code चाहिए था लेकिन Right Click Disabled होने के कारण मै उसको नहीं ले सका. हालाँकि मेरा मकसद उस code को कहीं पब्लिश करने का नहीं था. अगर आप के सामने भी कभी कोई ऐसी परिस्तिथि आ जाये तो आज मै उस से निपटने का तरीका बता रहा हूँ.



Chrome browser द्वारा Right Click Disabled को अनलॉक करें

1- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Chrome browser open करें और फिर Chrome Web Store को खोलें. यहाँ आप Allow Copy नाम के एक्सटेंशन को सर्च करें या फिर आप इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक को क्लिक कर के भी Allow Copy Extension को ओपन कर सकते हैं. जब आप को एक्सटेंशन मिल जाये तो आप उसको अपने ब्राउसर में install कर लें और फिर आप इस Extension के द्वारा किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं.

protected web page

2- अगर आप Firefox browser का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Firefo browser में Enable Right Click and Copy नाम के Firefox Add-on को इंस्टाल कर लें. इस Firefox Add-on के मदद से आप अपने ब्राउसर में ओपन किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट से text copy कर सकते हैं. download link पोस्ट के अंत में दिया गया है.

protected web page
3- अगर आप अपने browser में एक्सटेंशन download और install नहीं करना चाहते हैं तो आप http://www.allowcopy.com/ नाम के इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. आप जिस वेबसाइट से text copy करना चाहते हैं उसका यूआरएल इस वेबसाइट में टाइप करें और फिर ये वेबसाइट आप को उसके टेक्स्ट कॉपी करने की सुविधा उपलब्ध करा देगी.

protected web page




Allow Copy - Chrome Web Store

Enable Right Click and Copy - Firefox Add-on

दोस्तों आप को हिंदी में ब्लॉग का ये पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेन्ट में ज़रूर बताएं. इस पोस्ट में बताई गई जानकारी का कृपया गलत इस्तेमाल न करें.अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.आर्टिकल अगर आप को पसंद आया है तो कृपया इसे सोसल साईट पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.

how to copy from right click disabled websites, right to copy chrome, allow copy chrome extension, right to click chrome, right to click add on chrome, can't copy text from website chrome, allow copy firefox, how to enable copy paste in chrome, quick javascript switcher, how to copy text from protected web page, how to copy and paste on websites that don't allow it, righttoclick addon, how to copy text from web page that cannot be copied, chrome allow copy, how to copy text from protected website firefox.hindime/urdume, hindime.co, Hindime.co.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();