SBI ATM PIN जनरेट करने का तरीका-SBI Atm Ka Pin Kaise Banaye - Hindime

SBI ATM PIN जनरेट करने का तरीका-SBI Atm Ka Pin Kaise Banaye

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा SBI Atm Ka Pin Kaise Banaye.अगर आप के पास स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड है और आप उसके लिए पिन जेनरेट करना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए है.Sank Of India (SBI ) भारत का सबसे बड़ा बैंक है ये बात लगभग सब लोग जानते हैं.बदलते वक़्त के साथ हमारे देश के बैंक भी बदल रहें हैं.बैंक अपने ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए रोज़ नए नए तरीके खोज रहे हैं.आज कल बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा दी जाती है ताकि बैंक के ग्राहक आसानी से अपने काम को पूरा कर सके एटीएम कार्ड की सुविधा एक ऐसी सुविधा है जिसने लोगो के ज़िन्दगी को बहुत आसान बना दिया है.



atm card picture

पहले जब ATM Card(Automated Teller Machine)बनता था तो उसके साथ ही पिन कोड मिल जाया करता था जिसे बाद में ग्राहक अपनी सुविधा और सुरक्षा के अनुसार बदल लेते थे लेकिन अब Process बदल गया है.अब Atm Card Pin Number आप को बैंक से नहीं मिलता है बल्कि अब बैंक के ग्राहक को SMS और ATM Machine के ज़रिये ATM Card Activation करना पड़ता है.आज मै आप को इस पोस्ट में इस बात की जानकारी दूंगा की SBI Atm Ka Pin Kaise Banaye.


SBI Atm Ka Pin Kaise Banaye

जब आप को New Atm Card मिल जाये तो आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाएँ
अपने एटीएम कार्ड को Atm Machine में लगायें या स्वैप करें
अब आप को Pin Generation का विकल्प नज़र आएगा उसको दबाएँ
अब आप से आप का Account Number डालने को कहा जायेगा,अपना अकाउंट नंबर टाइप करें
अब आप अपना Registered Mobile Number डालें और कन्फर्म करने के लिए इंटर बटन को दबाएँ
इसके बाद आप के Registered Mobile Number पर एक OTP Code आएगा.OTP Code को एटीएम मशीन में टाइप करें और उसके बाद अपना ATM Pin Generate कर लें.



atm card picture

घर बैठे जनरल रेल टिकट (UTS TICKET) कैसे बुक करें

इस तरह आप अपने New Atm Card का Pin Code Generate कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के.अगर आप Atm Card Holder हैं तो एक बात का ध्यान रखें की आप अपने ATM Card Status को कभी किसी के साथ शेयर न करें.अगर आप को लगता है की आप के एटीएम का पिन आप के आलावा कोई और जान गया है तो तुरंत अपना पिन कोड बदल लें.अगर आप का एटीएम कार्ड गुम जाये तो फ़ौरन बैंक को इन्फॉर्म करें और अपना ATM Card Block करा दें.




तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट "SBI Atm Ka Pin Kaise Banaye Or SBI ATM PIN जनरेट करने का तरीका" आप को कैसा लगा कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में SBI Atm Ka Pin Kaise Banaye को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी के लिए Hindi Me Blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना न भूलें.

atm card picture, atm card holder, atm card status, atm card definition, Automated Teller Machine, atm card pin number, how to generate atm pin for sbi, atm card sbi, sbi debit card pin generation, atm card swipe machine, atm card vs credit card, Hindime, hindime, Urdume.

2 टिप्‍पणियां:

  1. मेरे अकाउंट का एटीएम आ गया है और एटीएम के पिन नहीं आए हैं तो इसके पिन कैसे निकाले एटीएम नंबर भेज क्या

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();