क्या आप टूथपेस्ट पर बने रंगो का मतलब जानते हैं - Hindime

क्या आप टूथपेस्ट पर बने रंगो का मतलब जानते हैं

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है. दोस्तों जैसा की आप सब ये बात बहुत अच्छी तरह जानते हैं की दांत हमारे शारीर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है.शारीर के बाकी अंगों के तरह दाँतों की भी अच्छी तरह से देखभाल करना बहुत ज़रूरी है.अगर आप अपने दाँतों की सही तरीके से देखभाल नहीं करेंगे तो आप के दांत पीले पड़ जायेंगे, दाँतों में दर्द होने लगेगा या उनमे कीड़े पड़ सकते हैं.
क्या इंटरनेट पर कोई आपका पीछा कर रहा है?
मोबाइल को FACTORY DATA RESET या HARD RESET कैसे करते हैं



अपने मोबाइल को HACK होने से बचाएं
सिम कार्ड में छुपी रहती हैं यूज़र्स की ये जानकारियाँ
दाँतों की सही देखभाल के लिए आप का टूथपेस्ट बहुत हद तक जिमेदार होता है. क्या आप ने कभी ध्यान दिया है कि आप जो toothpaste यूज़ कर रहे है, वो केमिकलो से मिलकर बना हुआ है या नेचुरल है या फिर दोनों का मिश्रण है.


शायद आपको मालूम न हो की बाज़ार में मिलने वाले कुछ टूथपेस्ट सिर्फ केमिकल से बनते हैं और कुछ नेचुरल तरीके से बनते हैं और कुछ ऐसे भी टूथपेस्ट होते हैं जो Chemical and Natural दोनों के मिश्रण से बनते हैं. कौन सा टूथपेस्ट किस तरह बना है इसकी पहचान करना बहुत ही आसन है लेकिन जानकारी के आभाव में लोग समझ नहीं पाते हैं की उनका टूथपेस्ट कैसे बना है या वो उनके इस्तेमाल के लायक है की नहीं. 

toothpaste को पहचानने का तरीका

आज मै आप को बताऊंगा टूथपेस्ट पहचानने का एक आसान तरीका. बाज़ार में बिकने वाले सारे टूथपेस्टो पर एक ऐसा मार्क बना होता है जिससे आप पता लगा सकते है कि आखिर आपका Toothpaste chemical free है या फुल केमिकल या दोनों का मिक्सचर है.


आप अभी एक टूथपेस्ट ट्यूब अपने हाथों में लीजिये और उसके निचे देखिये वहां आप को एक कलर मार्क(रंग की पट्टी) नज़र आएगा जिसे आई मार्क कहते है जिसके बारे में कंपनीयां भी नही बताती है. इन toothpaste colour code को देख के आप अपने टूथपेस्ट के बारे में जान सकते हैं.


all natural toothpaste brands

रंगों द्वारा toothpaste की पहचान 



काला रंग
अगर आप के टूथपेस्ट के आखिरी सिरे पर काले रंग का मार्क या पट्टी बनी है तो इस टूथपेस्ट में सिर्फ कैमिकल होने का संकेत है. अपना टूथपेस्ट आज ही बदल लें.

लाल रंग
अगर आप के toothpaste के आखिरी सिरे पर लाल रंग की पट्टी बनी है तो ये इस बात को दर्शाती है की टूथपेस्ट में कैमिकल के साथ-साथ प्राकृतिक चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है.

नीला रंग
अगर आप के टूथपेस्ट के आखिरी सिरे पर नीले रंग की पट्टी बनी हुई है तो यह इस बात का संकेत है कि इसमें औषधिय चीजों का भी इस्तेमाल किया गया है.

हरा रंग
आप के टूथपेस्ट के आखिरी सिरे पर अगर हरे रंग की पट्टी बना है तो यह टूथपेस्ट आप के लिए सबसे सुरक्षित है. क्योकि जिस टूथपेस्ट पर हरे रंग की पट्टी होती है यो पूरी तरह से प्राकृतिक चीजों से बना होता है.


दोस्तों आज से आप अपना toothpaste brand देख के मत खरीदिएगा, बल्कि कलर मार्क देख के खरीदिएगा. ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट द्वारा ज़रुर बताएं.




मोबाइल वॉल्यूम बटन के मजेदार ट्रिक्स- HINDIME

toothpaste history, toothpaste price, toothpaste sensodyne, toothpaste colour code, all natural toothpaste brands, sensodyne toothpaste whitening, sensodyne toothpaste repair and protect, best toothpaste in india for yellow teeth, best toothpaste in india for bad breath, best toothpaste for bad breath and whitening, toothpaste color code meaning, Hindime, hindime, hindime.co.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();