Train running status अब व्हाट्‍सएप से पता करें | ट्रेन टाइम टेबल अप्प - Hindime

Train running status अब व्हाट्‍सएप से पता करें | ट्रेन टाइम टेबल अप्प

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है.आज कल लगभग हर आदमी ट्रेन से सफ़र करने लगा है.टेक्नोलोजी के इस दौर में indian railway भी अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुवे रोज़ नए नए बदलाव और प्रयोग कर रही है.train status enquiry हो या train enquiry seat availability या ट्रेन टाइम टेबल अप्प किसी भी चीज़ की जानकारी आप अपने मोबाइल के द्वारा हासिल कर सकते हैं. एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत सारे ट्रेन टाइम टेबल अप्प(indian relbe taim tebl) हैं जिनके मदद से rail yatri अपने यात्रा को आसान और सुगम बना सकते हैं.

travelling status updates

आज कल whatsapp का इस्तेमाल लगभग हर मोबाइल यूजर करता है. व्हाट्‍सएप का इस्तेमाल बहुत सारे ऐसे काम को करने के लिए किया जा सकता है जो हमारे और आप के लिए ज़रूरी होते हैं.


अगर आप ट्रेन का सफर कर रहे हैं और आपको उसकी स्थिति की जानकारी लेनी हो तो आप 139 पर कॉल करते हैं जहाँ से आप को ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है.इसके आलावा आप indian railway के वेबसाइट पर जा कर भी किसी ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ट्रेन टाइम टेबल अप्प
whatsapp के मदद से travelling status updates पता करें
लेकिन शायद आप को इस बात की जानकारी नहीं है की अब आप व्हाट्‍सएप से भी ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं. व्हाट्‍सएप द्वारा किसी ट्रेन की स्थिति जानने के लिए सिर्फ train number डालना होगा और पूरी जानकारी कुछ ही देर में आप के मोबाइल पर व्हाट्‍सएप के द्वारा मिल जाएगी.


whatsapp train status 

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में 7349389104 नंबर को ट्रेन लाइव स्टेशन के नाम से सेव कर लें. अब आप जिस ट्रेन की इनक्वैरी करना चाहते हैं उसका नंबर व्हाट्‍सएप में जा के 7349389104(train live station) पर सेंड कर दें.


कुछ ही देर में आप के द्वारा सेंड किये गए train number के स्टैटस की सारी जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर नज़र आने लगेगी.उदाहरण के लिए अगर आप को 18237 chattisgarh amritsar express के बारे में जानकारी लेनी हो तो train number को 7349389104(train live station) पर सेंड कर दें. कुछ देर बाद ही आप के मोबाइल स्क्रीन पर उस ट्रेन की पूरी अपडेट आ जाएगी(निचे photo देखें).
indian railway app

तो इस तरह आप बिना किसी ट्रेन टाइम टेबल अप्प के आप सिर्फ अपने एंड्राइड मोबाइल में whatsapp के मदद से किसी भी ट्रेन का टाइम टेबल देख और जान सकते हैं.हालाँकि इन्टरनेट की दुनिया में बहुत सारे ट्रेन टाइम टेबल अप्प है जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और उनकी मदद से भी आप ट्रेन की पूरी जानकारी ले सकते हैं.



railway ticket booking,railway time table,rail time,online train booking,railway track,train booking sites,train rides,railway train ticket booking,indian railway app,travelling status on whatsapp,journey status for fb,facebook status for trip with friends,travelling status in hindi,chattisgarh amritsar express,train current running status live on mobile.

4 टिप्‍पणियां:

  1. In a single train number 3 or 4 train may be running at a time for long route trains having more than 1 day travelling time. How we can differentiate with date?

    जवाब देंहटाएं
  2. Indian railway has advanced GPS tracking system through which they track the current location of train. MakeMyTrip had collaborated with them and was showing live status of train on WhatsApp. But, they didn't make it long, i think after few months they have discontinued the service. From now onward, if you want to know where a particular is then simply check the live train running status online at IndianTrain.

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();