बिना मोबाइल नंबर के whatsapp id कैसे बनायें - Hindime

बिना मोबाइल नंबर के whatsapp id कैसे बनायें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है. दोस्तों जैसा की आप सब जानते हैं की WhatsApp दुनिया का सबसे popular messaging app है. आज लगभग हर smartphone user whatsapp का use करता है. whatsapp use करने के लिए यूजर के पास एक smartphone और मोबाइल नंबर का होना ज़रूरी है.


WhatsApp Account

बिना मोबाइल नंबर के आप whatsapp use नहीं कर सकते हैं. जब कोई mobile user व्हाट्सप्प पर अपना account create करता है तो use अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होता है जिस पर व्हाट्सप्प द्वारा एक otp code भेजा जाता है. इस otp code को डालने के बाद ही whatsapp activate होता है. दोस्तों आज मै आप को एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिसके मदद से आप बिना अपने मोबाइल नंबर के WhatsApp Account activate कर सकते हैं.


WHATSAPP को HACK करने का तरीका

बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सप्प चलायें

मोबाइल नंबर के बिना whatsapp id बनाने के लिए आप को googleplay से Primo App download करना होगा. इस app को आप अपने mobile phone में download and install कर लें. जब एप्प इंस्टाल हो जाये तो उसको ओपन करें और Sign Up process complete कर के अपने ओरिजनल मोबाइल नंबर को इस एप्प में वेरीफाई कर लें.
WhatsApp Account

Sign Up करने के बाद App में सबसे ऊपर left side में Menu button नज़र आएगा उसको क्लिक करें. अब आप को इस मेनू में निचे US Mobile Number नज़र आएगा उसमे से कोई एक नोट कर लें.

अब आप अपने मोबाइल में whatsapp open करें और नोट किये गए us mobile number के द्वारा whatsapp id बनायें. थोडा इंतज़ार करें,Call Me option enable होने के बाद Call Me Button को क्लिक करें. जैसे आप call me button को क्लिक करेंगें आप के Primo App में WhatsApp से number verification का काल आएगा उसको ध्यान से सुने और code को नोट करलें.


TRAIN RUNNING STATUS अब व्हाट्‍सएप से पता करें
अपने मोबाइल से किसी और का WHATSAPP चलायें
WHATSAPP के लिए PRANK PHOTO कैसे बनायें

नोट किये गए code को whatsapp में टाइप करें. code type करने के बाद आप का whatsapp account us number पर activate हो जायेगा. यानी आप के whatsapp में आप का ओरिजनल मोबाइल नंबर नज़र नहीं आएगा बल्कि एक अमरीका का मोबाइल नंबर नज़र आएगा.

तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और कंप्यूटर की जानकारी हिंदी में पढने के लिए hindi me blog को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

नोट - दोस्तों ये पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए है. कृपया इसका गलत इस्तेमाल न करें. अगर साईबर सेल चाहे तो आप का ओरिजनल नंबर निकाल सकती है. इसलिए इस ट्रिक के द्वारा कोई भी गैर क़ानूनी काम नहीं करें.  




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();