Whatsapp Profile Picture को कैसे छुपायें - Hindime

Whatsapp Profile Picture को कैसे छुपायें

Share:



Whatsapp Profile Picture : नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime.co पर आप का स्वागत है.हम लोगों में से बहुत सारे whatsapp users ऐसे हैं जो नहीं चाहते हैं की उनके whatsapp profile picture images को कोई दूसरा देखे. या फिर वो चाहते हैं की उनके प्रोफाइल पिचर को सिर्फ वही लोग देखें जो उनके कान्टेक्ट लिस्ट में हैं. दोस्तों आज मै आप को एक best whatsapp tricks के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने whatsapp profile picture को hide कर सकते हैं.

whatsapp जल्द ही पढ़ के सुनाएगा आप के chat and messages
Whatsapp Profile Picture

whatsapp profile picture images को hide करने का तरीका

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में WhatsApp मैसेंजर को ओपन करें और फिर सेटिंग्स विकल्प को खोलें.

2. सेटिंग खोलने के बाद account को क्लिक कर के ओपन करें.

3. account को खोलने के बाद आप को privacy का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक कर के ओपन करें.

4. जैसे ही आप privacy को क्लीक करेंगें आप को profile photo लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.

5. profile photo को क्लिक करने के बाद आप को तीन विकल नज़र आएगा उसमे से आप अपने पसंद के किसी एक विकल्प को सेलेक्ट कर लें.
  • Everyone
  • My contacts
  • Nobody
Whatsapp Profile Picture



Everyone : अगर आप चाहते हैं की आप के प्रोफाइल फोटो को हर कोई देखे तो आप इस आप्शन को सेलेक्ट करें.

My contacts : अगर आप चाहते हैं की आप के प्रोफाइल फोटो को सिर्फ आप के फ़ोन कांटेक्ट में सेव लोग ही देखें तो आप इस दुसरे आप्शन को सेलेक्ट करें.

Nobody : अगर आप चाहते हैं की आप के प्रोफाइल फोटो को आप के आलावा और कोई नहीं देखे तो आप इस तीसरे आप्शन को सेलेक्ट करें.

Deleted whatsapp messages या photo को दुबारा कैसे प्राप्त करें

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();