भारत सरकार का M-kavach Antivirus फ्री में डाउनलोड करे - Hindime

भारत सरकार का M-kavach Antivirus फ्री में डाउनलोड करे

Share:



नमस्कार दोस्तों, मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है. दोस्तों आज कल लगभग सब के पास smartphone हैं लेकिन बहुत कम mobile user अपने स्‍मार्टफोन में Antivirus app रखते हैं.आप सब को पता होना चाहिए की कंप्‍यूटर की ही तरह मोबाइल में भी एंटीवायरस रखना बहुत ही जरूरी है.

Antivirus app - malware virus removal क्यों ज़रूरी है

कंप्‍यूटर और मोबाइल में Virus and Malware attack को देखते हुए भारत सरकार ने एक Antivirus app जारी किया है.यह एप आपके मोबाइल को malware attack से सुरक्षित रखेगा.इस सरकारी एंटीवायरय एप को गूगल प्ले से फ्री में download किया जा सकता है.

M-kavach Mobile Antivirus app

भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए M-kavach नाम का मोबाइल ऐप ज़ारी किया है.ये सरकारी Antivirus स्‍मार्टफोन को सिर्फ Malware attack और हैकिंग के खतरे से ही नहीं बचाएगा,बल्कि मोबाइल और smartphone में सेव पर्सनल डेटा को भी सुरक्षित रखने में मदद करेगा.
Malware attack

इस app की एक और अच्छी बात ये है की,अगर आपका फोन खो जाता है, तो आप Online उसकी Location track कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो अपने मोबाइल फ़ोन में सेव किये गए Secret Data को भी घर बैठे डिलीट कर सकते हैं. 

M Kavach Antivirus की खूबियाँ

  • अगर आप के मोबाइल पर अनजान नंबर से बहुत कॉल आता है तो आप ऐसे अनजान कॉल को block कर सकते है.
  • इस free app के द्वारा आप अपने फ़ोन में लॉक लगा के उसको सुरक्षित रख सकते है.
  • इस सरकारी एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल किसी एक या सारे एप्लीकेशन को लॉक कर सकते हैं.

M Kavach से app को लॉक करने का तरीका

सबसे पहले अपने मोबाइल में M-kavach को ओपन करें और फिर AppManager को क्लिक करें.जैसे ही आप AppManager को क्लिक करेंगें आपके सामने आपकी मोबाइल की सारी एप्लीकेशन आपको नज़र आने लगेंगी और हर app के सामने एक LOCK का आईकन बना हुवा नज़र आएगा,आप जिस apps को लॉक करना चाहते हैं उसके आगे लॉक आईकन को क्लिक कर दें इस तरह वो app lock हो जायेगा.


Malware attack


Backup and Restore

आप इस apps के मदद से अपने mobile contect या call logs का बैकअप बना सकते हैं. या फिर backup file को backup restore कर सकते हैं. Backup and Restore के लिए M-kavach एप्लीकेशन को ओपन करें और फिर Backup and Restore के आप्शन पर क्लिक करें.


Malware attack

अब आप को दो विकल्प Backup और Restore नज़र आयेंगें इनमे से आप किसी एक को सेलेक्ट करें. Backup में आप को Contacts और CallLog नज़र आएगा.अगर आप Contact का backup बनाना चाहते हैं तो कांटेक्ट को क्लिक करें और फिर Backup को क्लिक करें.अब आप के Contacts का backup बन गया. इसी प्रकार आप Calllog पर क्लिक करके उसका भी Backup बना सकते है.



download के लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.
click here




backup restore,app backup,app backup & restore,autobackup,application backup,data backup and restore,malware protection,antimalware,malware antivirus,malware detection,malware security,malware blocker,difference between malware and virus,malware virus removal,best free malware removal,malware virus definition,malware virus download,free malware protection,malwarebytes anti-malware,malwarebytes anti-malware key.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();