Blog Templates Kaha Se Download Kare | Responsive Blogger Templates Download Link - Hindime

Blog Templates Kaha Se Download Kare | Responsive Blogger Templates Download Link

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग Hindi Me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें Blog Templates की.आज मै आप को Responsive Blogger Templates Download Link की जानकारी दूंगा.

अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आज का ये मेरा पोस्ट "Free Website Templates" और "Free Responsive Blogger Templates" आप के लिए है.आज के इस पोस्ट में मै आप को Top 5 Free Website Templates के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए Free Blogger Themes और Responsive Blogger Templates Download कर सकते हैं.




Blog Template

किसी भी ब्लॉग को Popular बनाने में Bootstrap Blog Template या Free Responsive Blogger Templates का बहुत बड़ा रोल होता है.आप अपने ब्लॉग पर चाहे जितना अच्छा पोस्ट लिख दें लेकिन अगर आप के ब्लॉग का Blog Templates अच्छा नहीं है तो आप का ब्लॉग कभी Popular नहीं होगा.आप के ब्लॉग पर ट्राफिक कम आएगा.


blog template free
ब्लॉग पर आने वाले Vistor को अगर आप के ब्लॉग का थीम पसंद नहीं आया तो वो आप के ब्लॉग पर दुबारा नहीं आयेंगें.इसके आलावा अच्छे टेम्पलेट के कारण ब्लॉग पर चीजें तरीके से नज़र आती है जिससे ब्लॉग पर आने वाले लोगों को परेशानी नहीं होती है.


Blog Templates Kya Hota Hai


टेम्पलेट एक तरह से वेबसाइट का चेहरा होता है जो यूजर के नज़र में सबसे पहले आता है.Blog Templates कोड के मदद से बनाया जाता है और इसकी कोडिंग वेब डेवलपर के द्वारा की जाती है.

Blog Templates के मदद से किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक दिया जा सकता है.Blogspot Templates को Blog Themes भी कहा जाता है.अगर आप एक वेब डेवलपर हैं तो आप भी टेम्पलेट बना सकते हैं और इसे ऑनलाइन बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं.


Free Website Templates

अगर आप को ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करनी है और अपने ब्लॉग को सफल करना है तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा, आपको आपको अपने ब्लॉग को बहुत ही अच्छे से Optimaize करना होगा.

ब्लॉग को कामयाब बनाने के लिए जितना महत्त्वपूर्ण पोस्ट लिखा होता है उतना ही महत्वपूर्ण ब्लॉग में एक Responsive Blogger Templates लगाना भी होता है.

अगर आप के ब्लॉग पर Responsive Blogger Templates लगा होगा तो आप का ब्लॉग प्रोफेशनल नज़र आएगा और आप का ब्लॉग हर तरह के डिवाइस और स्क्रीन साइज पर अच्छे से काम करेगा।

अपने ब्लॉग को रोज Update करते रहना है और Backlinks बनाना है On Page SEO करना है, Off page SEO करना है.और ऐसे बहुत से काम करने होते हैं आपको अपने ब्लॉग को सक्सेज बनाने के लिए.



Blog Templates कैसा होना चाहिए


मैंने देखा है की जब भी कोई नया ब्लॉगर अपना ब्लॉग स्टार्ट करता है तो वह अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई भी Blog Templates या free Blogger Themes इंटरनेट से डाउनलोड करके अपलोड कर लेता है.

अगर आप ने भी ये गलती की है तो इसके कारण आप के ब्लॉग पर ट्रफिक नहीं आएगा. मैं यहाँ कहना चाहूंगा की ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए. तो चलिए देखते हैं की ब्लॉग पर किस तरह का टेम्पलेट लगाना चाहिए.

  • टेंपलेट Seo-Friendly होना चाहिए
  • ब्लॉग थीम Ads Ready होना चाहिए
  • टेम्पलेट में सोसल शेयर बटन होने चाहिए
  • सब्सक्रिप्शन फॉर्म होना चाहिए
  • हेडर फूटर और साइड बार अच्छा होना चाहिए
  • ब्लॉग टेम्पलेट मोबाइल फ्रेंडली होना चाहिए
  • टेम्पलेट की लोडिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए
  • ब्लॉग टेम्पलेट का डिजाइन अच्छा और प्रोफेशनल होना चाहिए


इनके अलावा और ऐसे ही बहुत सारे चीजें होती हैं जिसको आपको टेंपलेट को चुनने से पहले देख लेना चाहिए,अगर ये चीजे किसी टेम्पलेट में है तो आप उसका उपयोग अपने ब्लॉग में कर सकते हैं.

Free Responsive Blogger Templates

अब सवाल ये है की Free Blogger Themes या Free Responsive Blogger Templates कहाँ से डाउनलोड करें?अगर आप भी इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं तो चाहिए मै आप को कुछ ऐसे वेबसाइट के बारे में बता देता हूँ जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए Blogspot Templates फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.

Sora Blogspot Templates

Blogger Themes (Templates) Download करने के लिए Sora से अच्छा कोई और वेबसाइट नहीं है.दुनिया भर में सबसे ज़यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Template में Sora का नाम सबसे ऊपर आता है.
  • SEO optimized
  • responsive
  • ads ready
  • mobile-friendly
  • breadcrumb navigation ready
  • WhatsApp share button
  • drop menu
  • sidebar
  • footer
  • header
  • other features
Sora के सारे Templates Mobile Friendly, SEO Responsive and free templatesहोते हैं. अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए High Quality Free Templates या Stylish Templates चाहते हैं तो आप एक बार Sora के वेबसाइट पर ज़रूर जाएँ.




Gooyaabitemplates

Sora के बाद सबसे ज़यादा पसंद किया जाने वाला टेम्पलेट वेबसाइट "gooyaabitemplates.com" है.इस वेबसाइट पर आप को एक से एक Free html blog templates मिल जायेंगें.

Youtube Subscribe Link Kaise Banaye
इस वेबसाइट के सारे Templates SEO Ready,mobilely,Ads Ready, Slideshow,Social Bookmark Ready,Drop Down Menu, Post Thumbnails or 2,3,4,5 Column Footer वाली हैं. इसके templates की एक और ख़ास बात है की इसको Google search engine बहुत जल्दी index करता है.

My Blogger Thems

Blogger Template Download करने के लिए Gooyabitemplates और SoraTempate जैसे ये भी बहुत बढ़िया वेबसाइट है.इस वेबसाइट के Blogspot Templates में Sidebar Option ज़यादा रहता है.

यानी इस वेबसाइट के टेम्पलेट में एक से अधिक साइडबार आप को मिल जायेंगें.इस वेबसाइट के लगभग सारे टेम्पलेट Seo Ready और Responsive Blogger Templates हैं.



Btemplates.Com-Free Blogger Themes

अगर आप अपने ब्लॉग में एक Simple Theme लगाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.इस वेबसाइट पर बहुत सारे Blogger Template हैं जिनको आप अपने ब्लॉग के लिए Blog Template Free में Download कर सकते हैं.

New Blogger के लिए ये बहुत अच्छी साईट हैं.आप अपने New Blogger Blog के लिए Free Responsive Blogger Templates यहाँ से Download कर सकते हैं.

तो Hindi Me Blog की ये जानकारी और Blog Templates Ki Jankari आप को कैसी लगी कमेंट कर के ज़रूर बताएं, अगर आप के मन में Responsive Blogger Templates Download Link या free website templates को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेंट कर के पूछ सकते हैं.


blog templates-template blogspot-responsive blogger templates-blogspot templates-free blogger themes-free responsive blogger templates-free html blog templates-bootstrap blog template-free website templates-best free responsive blogger.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

1 टिप्पणी:

  1. #How to Install blogger Custom Theme Free Step by Step

    https://techtrickpc.blogspot.com/2018/10/how-to-install-blogger-custom-theme.html

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();