Kisi Ki Call Details Kaise Dekhe - Hindime

Kisi Ki Call Details Kaise Dekhe

Share:
call details




hello friends मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसा mobile trick बताऊंगा जिसके मदद से आप Kisi Ki Call Details निकाल सकते हैं.इस मोबाइल एप्प के द्वारा आप और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं.तो चलिए देखते हैं Kisi Ki Call Details Kaise Nikale.

वैसे तो किसी का कॉल डिटेल देखना कानूनन जुर्म है.किसी भी दूसरे इंसान का कॉल डिटेल आप उसके मर्ज़ी के बिना नहीं देख सकते हैं.इंटरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनके उपयोग से किसी के भी कॉल डिटेल को देखा जा सकता है.

Call Details Kaise Nikale

किसी दुसरे मोबाइल यूजर के कॉल डिटेल को देखना कानून अपराध है इसलिए ऐसा करना ठीक नहीं है.Kisi Ki Call Details Kaise Dekhe का ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए दिया गया है.इन्टरनेट की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है.अगर आप किसी की Mobile Call Details को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप को Mubble App नाम के एप्प की ज़रूरत पड़ेगी.

इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.इस 4.49MB App को Recharge Plans And Prepaid Bill के नाम से भी जाना जाता है.इस Android App को बनाने वाले का दावा है की इसके द्वारा मोबाइल यूजर Airtel, Vodafone, Idea, JIO, BSNL, Aircel, Reliance, Docomo के अलावा अन्य Telecom Operators के नंबर्स की डिटेल निकाल सकते हैं.
ये एप्प एक तरह से Call history की तरह काम करता है लेकिन इसमें Call history से ज़यादा जानकारी मिलती है.आप जिस मोबाइल का कॉल डिटेल देखना चाहते हैं,उस मोबाइल में इस एप्प को इंस्टाल करना पड़ेगा.इस एप्प के द्वारा मोबाइल यूजर 7 से लेकर 30 दिनों तक की Call Details निकाल सकते हैं.मै फिर आप को याद दिला दूँ की किसी मोबाइल यूजर के कॉल डिटेल को चोरी छुपे देखना और उसका गलत उपयोग करना अपराध होता है.
ये Mobile App निकाले गए Call Details को बाकायदा पीडीएफ फाइल में बदल कर ईमेल के जरिए यूजर को भेज देता है.मेल उसी आईडी पर आता है जो यूजर द्वारा लॉगइन के दौरान दी गई होती है.इसमें डेट, टाइम, नंबर और Call Duration जैसी पूरी डिटेल होती है.तो आप इस मोबाइल एप के मदद से किसी के भी कॉल डिटेल को देख सकते हैं.हालाँकि इसके लिए सबसे पहले आप को उस मोबाइल में इस एप को इन्सटाल करना होगा जिसका कॉल डिटेल आप देखना चाहते हैं.



Recharge Plans and Prepaid Bill

इस ऐप के मदद से मोबाइल यूजर्स अपना Mobile Balance और इन्टरनेट डाटा चेक कर सकते हैं.इसमें एक और ज़ोरदार सुविधा है "Balance Reminder" इसके द्वारा आप को लो डाटा बैलेंस होने पर Balance Reminder मिल जायेगा.इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल यूजर अपना या किसी और के मोबाइल को रिचार्ज कर सकता है.इस मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से आप फ्री में अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

तो दोस्तों हिंदी में ब्लॉग का ये पोस्ट Kisi Ki Call Details Kaise Dekhe आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में Kisi Ki Call Details Kaise Dekhe | Kisi Ki Call Details Kaise Nikale को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.मेरे द्वारा दी गई ये जानकारी अगर आप को पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें.


1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();