बेहतर डाउनलोडिंग नया डाउनलोड मैनेजर | Free Download Manager - Hindime

बेहतर डाउनलोडिंग नया डाउनलोड मैनेजर | Free Download Manager

Share:
HINDI ME BLOG के आज के इस पोस्ट में मै आप को Download Manager Accelerator के बारे में बताऊंगा.अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं और अपने कंप्यूटर लैपटॉप में हमेशा कुछ Download करते रहते हैं तो आप ने देखा होगा की Downloading Speed कम हो जाती है और फिर आप के द्वारा डाउनलोड किया जाने वाला फाइल बहुत देर से डाउनलोड होता है.अगर आप Downloading Speed की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आज ही अपने कंप्यूटर में एक Download Manager Accelerator Download और Install कर लीजिये.
Free Download Manager

Download Manager Ki Jankari

डाउनलोड मैनेजर के दो मुख्य लाभ होते है पहला की आप ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं और दुसरे के डाउनलोडिंग के काम पर आपका ज्यादा नियंत्रण रहता है.Download Manager Accelerator में एक सुविधा होती है सीधे लिंक को Pause/Resume करने का यानि आप किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे है और उसे बाद में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे Pause कर दें फिर जब उसे डाउनलोड करना चाहे तो Resume कर दें इससे आप जितना हिस्सा डाउनलोड कर चुके है उसके आगे से फाइल डाउनलोड होना शुरू होगा.

ONLINE VIDEOS DOWNLOAD करने के लिए सबसे अच्छा विडियो डाउनलोडर

आज इस पोस्ट में मै आप को एक ऐसा ही मुफ्त डाउनलोड मैनेजर का Download Link दूंगा जो आपको आसानी से और ज्यादा तेजी से फाइल्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है. इस Download Manager का इंटरफेस बहुत ही सरल है जिसके वजह से इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है.ये Software सिर्फ 5.4 एमबी का है और Downloading के लिए फ्री में उपलब्ध है.Software Download Link पोस्ट के अंत में दिया गया है.

कंप्यूटर के लिए Software कहाँ से Download करें

Download Manager की कुछ मुख्य खूबियाँ

Integration with Internet Explorer and Mozilla Firefox
Easy Batch Download
Flexible Download Scheduler
Extreme Download Acceleration
Resumes Broken Downloads

मोबाइल और कंप्यूटर के PAID SOFTWARE फ्री में डाउनलोड करें

यानि ये आपके Internet Explorer and Mozilla Firefox दोनों के साथ मिलकर काम कर सकता है, आप एक साथ कई फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं, आप चाहे तो आपके द्वारा नियत दिन पर भी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, आपके Internet connection के अनुसार जितना संभव हो सके तेज डाउनलोडिंग और रुके हुए डाउनलोडिंग को फिर से शुरू करना.

अगर आप पहले से किसी डाउनलोड मैनेजर का उपयोग कर रहें हैं तो भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है.पुराने download manager accelerator को बिना डिलीट किये आप इसको एक बार ट्राई कर सकते हैं.इस सॉफ्टवेयर को आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.फिर आप को जो अच्छा लगे उसका इस्तेमाल आगे करते रहें.
Click here for download

तो मुझे उम्मीद है की आप को download manager accelerator की ये जानकारी अच्छी लगी होगी.अगर आप के मन में download manager accelerator Ki Jankari को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी और कंप्यूटर की जानकारी के लिए Hindi Me ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

download manager accelerator, download manager app for android, download manager for android apk, download manager app for pc, download manager for windows 7, download manager best, download accelerator plus free download, download manager browser, download manager download free, download manager download for pc, download manager chrome android, download manager high speed, download manager in android, download manager idm, download manager iphone


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();