क्या आप भी कान में हेड फ़ोन लगा के गाने सुनते हैं? - Hindime

क्या आप भी कान में हेड फ़ोन लगा के गाने सुनते हैं?

Share:



दोस्तों विज्ञान ने हमारे जीवन को आसान और सुविधाजनक बना दिया है,हमारे जीवन में कई चीजे ऐसी हैं जिनसे हमारा जीवां बहुत सरल हो गया है और वो विज्ञान की दें हैं.मोबाइल भी एक ऐसी ही खोज है जिसका इस्तेमाल हम अपने जीवन में लगभग रोज ही करते हैं.मोबाइल के इस्तेमाल से हम अपने कई ज़रूरी काम को कुछ ही सेकंड में निपटा देते हैं.अपने दोस्तों रिश्तेदारों से बात करने के अलावा हम लोग मोबाइल का इस्तेमाल मनोरंजन के तौर पर भी खूब करते हैं.

earphone gaming

हममे से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने smartphone से घंटो bollywood hindi songs या और दुसरे तरह के songs और audio file को सुनते रहते हैं. ज़यादातर लोग mobile से songs सुनने के लिए earphone या headphone का use करते हैं.लेकिन क्या आप को पता है की earphone/headphone के द्वारा songs सुनने से आप के कानों को नुक्सान पहुच सकता है?hindime.co के इस पोस्ट में मै आप को हेडफ़ोन और इसके कई दुष्प्रभाव के बारे में बताऊंगा.
मोबाइल और कंप्यूटर के लिए टॉप फ्री गेम डाउनलोड करें

earphone के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान

सुनने की शक्ति ख़त्म हो जाती है

दोस्तों अगर आप 90 से अधिक डेसीबल में अपने मोबाइल द्वारा hindi song या कोई और audio file सुनते हैं, तो आपके कानों को गंभीर क्षति हो सकती है.इसलिए, मोबाइल द्वारा headphone लगा कर लगातार गाना सुनने से बचना चाहिए.अगर आप को मोबाइल द्वारा गाने सुनने का बहुत शौख है तो आप थोडा ब्रेक ले ले कर सुनें. इसके साथ ही आप हेडफोन की आवाज़ को थोडा कम रखें.

AIR ASSAULT 3D GAME डाउनलोड करें फ्री में

कान में इन्फेक्शन होना

आप ने देखा होगा की कई बार हम अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ हेडफोन बदलते रहते हैं,इससे आप के या आप के दोस्तों के कान में संक्रमण हो सकता हैं,इसलिए जब भी आप किसी से अपने हेडफोन साझा करते हैं या किसी दुसरे का earphone इस्तेमाल करते हैं तो पहले उसके इअर बर्ड को सैनिटाइज़र से साफ़ ज़रूर कर लें.
TOP 5 ANDROID VOICE RECORDER APP

कान में दर्द

earphone द्वारा बहुत तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से आप के कान में दर्द हो सकता है, और अगर आप बहुत दिनों तक लगातार तेज़ आवाज़ में ईरफ़ोन से गाने सुनते रहेंगे तो आप के कानों का दर्द बढ़ता जायेगा और हो सकता है की आप अपनी सुनने की शक्ति हमेशा के लिए खो दें.तो दोस्तों आज के बाद से आप जब भी ईरफ़ोन से songs सुने उसके साउंड को low रखें और बिच बिच में ब्रेक लेते रहें.
दोस्तों मेरा ये पोस्ट आप को कैसा लगा कमेन्ट में ज़रूर बताएं.इस पोस्ट और जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें,ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता हो जाये और वो भी आप के तरह सावधानी पूर्वक ईरफ़ोन का इस्तेमाल करेंगें.

earphone, earphone iphone 7, earphone xiaomi, earphone jbl, jbl earphones review, mi headphones pro, mi in ear headphones review, mi earphone price, earphone apple, earphone box, earphone for samsung, earphone gaming, whatsworking,tech-innovations,v-moda,val kolton,ear plugs,hearing protection,Hearing Loss,hearing devices,Duke University Medical Center,who,world health organization, mobile earphone with mic, mobile headphone amplifier, best portable headphone amp 2016,how to use earphones safely.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();