Absolute Uninstaller कंप्यूटर के लिए एक उपयोगी सॉफ्टवेयर - Hindime

Absolute Uninstaller कंप्यूटर के लिए एक उपयोगी सॉफ्टवेयर

Share:



नमस्कार दोस्तों,hindime पर आज हम बात करेंगें एक ऐसे computer software के बारे में जिसके द्वारा कंप्यूटर में इन्सटाल किसी भी software को बहुत आसानी से पूरी तरह delete or uninstall किया जा सकता है.
uninstaller software


software को uninstall करने का तरीका

कंप्यूटर से किसी software को uninstall करने के लिए Add Remove का आप्शन पहले से ही मौजूद होता है.जब कंप्यूटर से किसी सॉफ्टवेर को अन-इंस्टाल करना होता है तो उसको Add Remove के द्वारा अन-इंस्टाल किया जाता है.
लेकिन यहाँ परेशानी ये होती है की विंडो Add Remove के द्वारा जब किसी सॉफ्टवेर को अन-इंस्टाल किया जाता है तो वो software या प्रोग्राम पूरी तरह से कंप्यूटर से डिलीट नहीं होता है बल्कि अन-इंस्टाल किये गए सॉफ्टवेयर के टूटे हुए Registry keys और अनाव्य्श्यक files हार्ड डिस्क में बाकी रह जाता है और ये बेकार की Junk Files कंप्यूटर को स्लो कर देते है.

software को पूरी तरह से uninstall कैसे करें

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी software को पूरी तरह से uninstall करना चाहते हैं तो Absolute Uninstaller नाम के software का इस्तेमाल करें.ये software आप के कंप्यूटर के लिए एक बहुत उपयोगी सॉफ्टवेर है.Absolute Uninstaller प्रोग्राम Add remove program की तरह ही काम करता है लेकिन ये विंडो के Add Remove से ज्यादा Powerfull है.
जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी software/application को Absolute Uninstaller के द्वारा डिलीट करेंगें तो ये अन-इंस्टाल किये गए सॉफ्टवेयर के टूटे हुए रजिस्ट्री keys और फालतू files को हार्ड डिस्क में सेव नहीं रहने देता है बल्कि उनको भी डिलीट कर देता है जिसके कारण आप के pc/laptop की speed स्लो नहीं होती है.download करने के लिए निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें.




Absolute Uninstaller को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें






कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();