टॉप 5 funny google tricks हिंदी में - Hindime

टॉप 5 funny google tricks हिंदी में

Share:



नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का एक बार फिर स्वागत है.जैसा की हम सब जानते हैं की Google दुनिया का सबसे best search engine है.गूगल सर्च इंजन में बहुत सारे funny google tricks और hidden secrets हैं जिनके बारे में बहुत कम internet user जानते हैं.


google tricks

आज के इस पोस्ट में हम आप को गूगल के कुछ interesting और funny google tricks के बारे में बतायेंगें जिनको शायद आप नहीं जानते होंगें और आप ने इन्हें कभी try नहीं किया होगा. ये funny tricks on google बहुत interesting हैं और मुझे लगता है की हर internet user को एक बार ये ज़रूर try करना चाहिए.

GOOGLE CHROME की रोचक जानकारी, जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगें

google tricks and secrets

अगर आप एक Android mobile user हैं तो इस hidden secrets और funny google tricks को देखने और करने के लिए अपने मोबाइल में Google Chrome ओपन करें और फिर desktop version को इनेबल कर लें.इसके बाद ही ये मजेदार ट्रिक आप देख और कर पायेंगें.


MATH के कुछ रोचक तथा मज़ेदार तथ्य

1- Zerg Rush

क्रोम ब्राउसर में गूगल को खोलें और फिर सर्च बार में Zerg Rush टाइप कर के इंटर दबा दें फिर देखें जादू.



2 - Define Engineer

अगर आप स्टूडेंट हैं या आप को किसी वर्ड की definition चाहिए तो आप पहले क्रोम ब्राउसर में गूगल को ओपन करें और फिर उसके सर्च बार में Define Engineer लिख के इंटर बटन दबा दें. अब आप के सामने एक छोटा सा विंडो और सर्च बार नज़र आएगा जिसमे आप अपने शब्दों को लिख के उनका definition जान सकते हैं. ये ट्रिक पढने लिखने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी है.


GOOGLE CHROME में गलती से बंद हुवे TAB को दुबारा खोले

funny google tricks


3 - Flip a coin

दोस्तों आप ने क्रिकेट मैच तो देखा ही होगा.मैच शुरू होने से कॉइन टॉस होता है जिसके द्वारा ये तय किया जाता है की पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कौन करेगा.इसके आलावा और कई मौकों पर कोइन टॉस किया जाता है. क्या आप को पता है की आप online coin toss भी कर सकते हैं? गूगल सर्च बार में Flip a coin टाइप कर के इंटर दबा दें आप के स्क्रीन पर Flip a coin का आप्शन आ जायेगा जिसके द्वारा आप coin tos कर सकते हैं.

funny google tricks


3 - Roll a die

लूडो का डाई आप को याद है, आज मै आप को एक online die के बारे में बता रहा हूँ आप गूगल सर्च में भी Roll a die कर सकते हैं.सर्च बार में Roll a die टाइप कर के इंटर दबा दें फिर देखें जादू.


अपने क्रोम ब्राउसर को स्मार्ट बनायें

funny google tricks



4 - Barrel Roll

गूगल का ये google tricks do a barrel roll एक बहुत मजेदार ट्रिक है. सर्च बार में इसको टाइप कर के जब आप ok बटन दबएंगें तो पूरा पेज 360° पर rotate हो जायेगा.


गूगल ब्राउसर में INCOGNITO MODE का इस्तेमाल कैसे करते हैं


5 - Animal Sounds

google tricks funny आप गूगल सर्च में सिर्फ दो शब्द Animal Sounds टाइप कर के किसी भी जानवर का आवाज़ सुन सकते हैं.छोटे बच्चो के मनोरंजन के लिए आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

funny google tricks



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद



funny tricks on google, funny google search tricks, google magic tricks, funny tricks with google, google tricks funny, google search tricks funny, google tricks and tips, google tricks and secrets, 

1 टिप्पणी:

  1. Google Ads Campaign Goals – google ads मे जब आप ads बनाना चाहते हो और अपने किसी प्रॉडक्ट या किसी website को प्रमोट करना चाहते हो तो आपको पहले पता होना चाहिए की संबन्धित प्रॉडक्ट को या website को हमे किन लोगो तक पहुंचाना है और क्यो मेरा कहने का मतलब है की आपको आपके campaign का जो आप बनाने वाले हो उसका goal क्लियर होना चाहिए।Google Ads Campaign Goals in Hindi Google Ads Course Part – 9 कैम्पेन लक्ष्य

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();