Whatsapp पर कैसे करें Auto-reply - Hindime

Whatsapp पर कैसे करें Auto-reply

Share:



नमस्कार दोस्तों आज मै आप को वॉट्सएप पर ऑटो रिप्लाई कैसे किया जा सकता है,इसका एक बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा.वॉट्सएप पर अभी भी ऑटो रिप्लाई का आप्शन नहीं आया है लेकिन आप चाहे तो एक छोटे से ट्रिक की मदद से ऑटो रिप्लाई का आप्शन जोड़ सकते हैं.
एंड्राइड मोबाइल में AUTO LOCK सेट करने का तरीका

ऑटो रिप्लाई

ऑटो रिप्लाई का मतलब तो आप सभी जानते ही होंगें.अगर नहीं जानते हैं तो जान लें "ऑटो रिप्लाई का मतलब होता है पहले से सेव किये गए मैसेज का अपने आप किसी ख़ास कान्टेक्ट पर जाना" यानी अपने फोन को बिना छुए अपने किसी भी दोस्त या परिवार वाले को रिप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे बढ़ाएं अपने MOBILE INTERNET की SPEED



ऑटो रिप्लाई कैसे किया जाता है

वॉट्सएप पर ऑटो रिप्लाई करने के लिए आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन Auto-reply for WhatsApp ऐप डाउनलोड और इंस्टाल करना होगा. इस एप को आप गूगल प्ले से फ्री में download कर सकते हैं.

जब ऐप आप के मोबाइल में इंस्टॉल हो जाये तो इसको ओपन करें.अब आप को यहां आपसे नोटिफिकेशन Read करने की परमीशन मांगी जाएगी, इसे Ok कर दें.

इसके बाद आप के मोबाइल स्क्रीन पर Auto-reply for WhatsApp को ऑन करने का आप्शन नज़र आएगा.इसे ऑन कर दें और Allow पर क्लिक कर दें.
Auto-reply
इसके बाद आप को नीचे एक + का साइन नज़र आएगा उसको क्लिक करें,यहाँ से आप अपने मोबाइल के किसी भी कॉन्टेक्ट को एड कर सकते हैं.

अगर आप सभी कॉन्टेक्ट्स के मैसेज का ऑटो रिप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे ऊपर दिए गए ऑप्शन Auto-reply for all messages को ऑन कर दें.




COMPUTER MOUSE के मजेदार ट्रिक
कंप्यूटर में C DRIVE होता है ,A और B DRIVE क्यों नहीं होता है


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();