Central Bank of India : Missed Call द्वारा Bank Balance चेक करने का तरीका - Hindime

Central Bank of India : Missed Call द्वारा Bank Balance चेक करने का तरीका

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.Friends आज के इस पोस्ट में मै आप को Missed Call द्वारा अपने Bank Account के Balance और Mini Statement को देखने का तरीका बताऊंगा.अगर आपका बैंक अकाउंट Central Bank of India में है, तो ये पोस्ट आप के लिए है,कृपया इसको पूरा ज़रूर पढ़ें.




Central Bank of India

सन 1911 में स्थापित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहला भारतीय वाणिज्यिक बैंक था जिसका पूर्ण स्वामित्व और प्रबंधन भारतीयों के हाथ में था.सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े Commercial बैंकों में से एक है. भारत में इस बैंक की कुल 4730 शाखाएँ और 5335 ATMs हैं.


Central Bank of India

Missed Call द्वारा Bank Balance चेक करने का तरीका

अगर आप Missed Call द्वारा Bank Balance चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए ज़रूरी है की आपका मोबाइल नंबर आपके Bank Account में Registered हो,अन्यथा आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएँगे.

Check Central Bank of India Account Balance By Missed Call

सबसे पहले अपने Bank Account में Registered Mobile Number से एक Toll Free Number 95552-44442 Dial करें.

जैसे ही आप Number Dial करेंगें, फ़ोन लगने के बाद अपने आप Disconnect हो जाएगा यानी मिस्ड काल हो जाएगी और फिर कुछ देर बाद आपको SMS के ज़रिए आप के Bank Balance की जानकारी मिल जाएगी.




Check Account Mini Statement By Missed Call

Bank Balance की तरह आप Central Bank of India Bank Account का Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं.इसके लिए भी आप के पास बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल का होना ज़रूरी है.

Mini Statement देखने के लिए सबसे पहले अपने Bank Account में Registered Mobile Number से Toll Free Number 95551-44441 Dial को डायल करें.

जैसे ही आप Toll Free Number Dial करेंगें पहले आप का काल connect होगा उसके बाद तुरंत अपने आप Disconnect हो जाएगा और फिर थोड़ी देर बाद आपको SMS के ज़रिए Mini Statement मिल जाएगा.

तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट "Missed Call द्वारा Bank Balance चेक करने का तरीका" कैसा लगा,कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.नई नई तकनिकी जानकारी पढने के लिए HINDI ME ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.




central bank of india mobile number registration form download,central bank of india saving account,central bank of india online banking services,central bank of india personal net banking,central bank of india cif number.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();