पुराने TV को Smart TV में बदलने का आसान तरीका - Hindime

पुराने TV को Smart TV में बदलने का आसान तरीका

Share:
chromecast price



नमस्कार दोस्तों मेरे HINDI ME BLOG पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आप को एक ऐसा ट्रिक बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने tv को smart tv में बदल सकते हैं.जैसा की आप सब जानते हैं की आज कल SMART TV का ज़माना है.लेकिन SMART TV खरीदने के लिए घर में मौजूद पुराने टी वि को फेंका तो नहीं जा सकता है.अगर सोचिये आप का पुराना टी वी एक स्मार्ट टी वी में बदल जाये तो कैसा रहेगा.तो चलिए आज मै आप को पुराने टी वी को स्मार्ट टी वी में बदलने का एक तरीका बताता हूँ.


अगर आप अपने पुराने tv को smart tv में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप को लगभग 1 हजार रुपए खर्च करने होंगें.आज जो ट्रिक मैं बताने जा रहा हूँ इसके मदद से आप अपने टीवी में इंटरनेट से लेकर वॉट्सऐप, फेसबुक जैसे दूसरे बहुत सारे ऐप्स इस्तेमाल कर सकते हैं.इस ट्रिक्स के द्वारा आप अपने टीवी को फोन से वायरलेसली कनेक्ट कर सकते हैं.

पुराने tv को smart tv में बदलें

chromecast

पुराने TV को स्मार्ट बनाने के लिए आप को chromecast डिवाइस खरीदना होगा. ये डिवाइस आप को ऑनलाइन 1000 रुपए या उससे भी कम में आसानी से मिल जाएगा. इस डिवाइस को Wireless chromecast airplay dongle भी कहते हैं.इसको आप अमेज़न या फ्लिपकार्ट जैसे साइट से आसानी से खरीदा जा सकता है.




chromecast को इस्तेमाल करने का तरीका

टीवी में hdmi पोर्ट होना चाहिए

  • क्रोम डिवाइस tv में HDMI पोर्ट के द्वारा जुड़ता है इसलिए ये ज़रूरी है कि आप के पुराने टी वी में hdmi पोर्ट हो.
  • क्रोम कास्ट डिवाइस को TV के hdmi पोर्ट में प्लग-इन कर दें.
  • इस डिवाइस को पावर की ज़रूरत पड़ती है.क्रोम डिवाइस को पावर देने के लिए इसमे माइक्रो USB Port होता है.आप इस पोर्ट में USB केबल लगाकर TV के USB पोर्ट या फिर एडॉप्टर में कनेक्ट कर सकते हैं.
  • अब आप TV के जिस HDMI पोर्ट में क्रोम डिवाइस लगाया है, उस टी वी रिमोट के द्वारा सिलेक्ट कर लें.
किसी के भी मोबाइल की CALL DETAILS निकालें

फ़ोन में कास्ट एप्प को ओपन करे

  • अब आप अपने एंड्रॉयड फोन में Cast ऑप्शन को ON कर दें.कास्ट ऑप्शन आप को phone setting में मिलेग.अगर आप के मोबाइल में ये फीचर नहीं है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर इसका ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं.
  • जैसे ही क्रोम डिवाइस फोन से कनेक्ट होगा, आप के एंड्रॉयड फोन का डिस्प्ले TV पर दिखाई देने लगेगा.
  • अब जो भी काम अपने फोन में करेंगें वो TV पर दिखाई देगा. यानी वॉट्सऐप, फेसबुक, कोई मूवी या अन्य दूसरी चीजें. सबकुछ TV पर दिखेगा.
तो दोस्तों आप को HINDI ME BLOG का ये पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.अगर आप के मन में पुराने TV को Smart TV में बदलने का आसान तरीका  को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई तकनिकी जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.आप इस जानकारी को Facebook और Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();