Whatsapp में Audio/Video को अपने आप Download होने से कैसे रोकें - Hindime

Whatsapp में Audio/Video को अपने आप Download होने से कैसे रोकें

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग HINDI ME पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को कुछ Best Whatsapp Tips बताऊंगा जिसके मदद से आप अपने व्हात्सप्प में आने वाले ऑडियो और विडियो को अपने आप डाउनलोड करने से रोक सकते हैं.आज कल हर कोई व्हाट्सएप का उपयोग करता है और लगभग सारे व्हाट्सएप यूजर के पास कम से कम 10+ Whatsapp Group ज़रूर होता है.वैसे आज कल ऐसे ऐसे Whatsapp User भी हैं जिनके पास 100+ ग्रुप भी होते हैं.अगर आप भी एक से अधिक ग्रुप में हैं तो आज का ये पोस्ट आप के लिए हैं.

whatsapp groups

अगर किसी व्हाट्सएप यूजर के पास 5 Whatsapp Group भी हों और हर ग्रुप में रोज़ 10 पोस्ट भी आते हों तो सारे Whatsapp Group को मिला के रोज़ 50 पोस्ट हुवें.ऊपर जो मैंने उदाहरण दिया है वो कम से कम ग्रुप और पोस्ट के लिए है,फिर भी अगर इसी संख्या को आधार माने तो यूजर के मोबाइल में व्हाट्सएप के द्वारा रोज़ 50 विडियो या इमेज अपने आप Download हो जायेंगें.


Mobile Speed Slow Hone Ke Karan

जब व्हाट्सएप द्वारा भेजे गए Audio,Video या Photo मोबाइल में अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं तो इसके कारण Mobile Memore Full हो जाता है और बिना मतलब के Internet Data भी ख़तम हो जाता है.

दोस्तों अगर आप चाहते हैं की आप के मोबाइल की Speed Slow न हो और आप का इन्टरनेट डाटा भी कम से कम खर्च हो तो आप आज ही अपने Whatsapp Media Auto Download को बंद कर दें.


Whatsapp Media Auto Download बंद करने का लाभ

जब आप अपने Whatsapp Media Auto Download को बंद कर देंगें तो आप के मोबाइल में व्हाट्सएप द्वारा आया कोई भी Audio,Video या Photo अपने आप डाउनलोड नहीं होगा.आप जिस ऑडियो,विडियो या फोटो डाउनलोड होगा.इस तरह आप के मोबाइल की मैमोरी भी कम खर्च होगी.

WhatsApp Auto Media Download बंद करने का तरीका




सबसे पहले आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें और फिर व्हाट्सएप में सबसे ऊपर नज़र आ रहे 3 Dot(option) को क्लिक करें, और फिर Setting को क्लिक करें.अब Data And Storage Usage का आप्शन नज़र आएगा उसको क्लिक करें.



kaise kare

जैसे ही आप Data And Storage Usage को क्लिक करेंगें एक New Page Open होगा उसमे आप When using Mobile Data के विकल्प को क्लिक करें.

जब आप When Using Mobile Data को क्लिक करेंगें तो एक Pop Up Window Open होगा जिसमे आप को 4 आप्शन नज़र आयेंगें

►Photos
►Audio
►Video
►Documents
tricks

इन चारों आप्शन के आगे बॉक्स बने होंगें, अगर आप इन सब का Auto Download बंद करना चाहते हैं तो बॉक्स को Unmark कर दें.अगर आप किसी एक चीज़ को Auto Download में रखना चाहते हैं तो उसके आगे बने बॉक्स में टिक कर दें और अगर पहले से टिक है तो उसको वैसे ही छोड़ दें.अंत में Ok बटन दबा दें.अब आप के मोबाइल के व्हाट्सएप में आने वाले मीडिया फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होंगें.





तो मुझे उम्मीद है की आप को Whatsapp Me Media Files Ko Auto Download Hone Se Kaise Roke की ये जानकारी पसंद आई होगी.अगर आप के मन में Whatsapp में Audio/Video को अपने आप Download होने से कैसे रोकें को लेकर कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.नई नई जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDI ME BLOG को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.

whatsapp download karna hai whatsapp,whatsapp download kare,wtsp app download,whatsapp setting in android,whatsapp group join,whatsapp group for business,whatsapp group hacker,whatsapp group names list,funny group names list,whatsapp group pics,whatsapp group icon images for friends,group icon for whatsapp friends group.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();