क्या आप को पता है ATM Machine सुरक्षित नहीं हैं - Hindime

क्या आप को पता है ATM Machine सुरक्षित नहीं हैं

Share:


hello friends, मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.दोस्तों जैसा की आप सब को मालूम है की आज कल अधिकतर लोग रुपया पैसा निकालने के लिए atm machine-automated teller machine का इस्तेमाल ज़यादा करते हैं.पिछले कुछ सालों में atm machine business दुनिया का सबसे बड़ा business बन कर उभरा है.
ATM MACHINE

ATM - Automated Teller Machine kya hai

ATM मशीन का पूरा नाम Automated Teller Machine है. एटीएम मशीन की खोज लूथर जार्ज सिमियन’ नाम के एक अमेरिकी नागरिक ने सन 1939 में की थी.उस मशीन का नाम ‘बैंक मेटिक’ रखा था लेकिन उस वक़्त कोई भी Bank or financial institution इस मशीन को इस्तेमाल के लिए तैयार नहीं हुई क्योंकि उस वक़्त पैसे को किसी मशीन के भरोसे छोड़ने को कोई तैयार नहीं था.
इतना सब होने के बाद भी लूथर ने हिम्मत नही हारी और लगातार इस मशीन को विकसित करने में लगे रहें और अंत में ‘जून 1960’ में Luther George Simian को उनके मशीन का पेटेंट मिला.

atm machine क्या काम करती है

atm machine के आने से बैंक के ग्राहकों के लिए रूपये पैसे का आदान प्रदान पहले से कंही सुविधा जनक हो गया है क्योंकि अब बैंक के कस्टमर को कैश निकलवाने के लिए किसी बाबू या कर्मचारी पर निर्भर नहीं होना पड़ता है और न ही किसी तरह की कोई कागजी करवाई ज़रूरत पड़ती है.एटीएम मशीन की सबसे अच्छी बात ये है की ये २४ घंटे खुला रहता है चाहे दिन हो या रात इसके इस्तेमाल से कभी भी पैसे निकाले जा सकते हैं.
एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है.शुरूआती दौर के एटीएम कार्ड ‘मेग्नटिक स्ट्रिप" वाले होते थे लेकिन आज कल के new atm card अधिक सुरक्षा वाले "चिप" तकनीक वाले कार्ड होते हैं.एटीएम कार्ड की जानकारी को कभी किसी के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए.

क्या atm machine सुरक्षित हैं

एटीएम मशीन को वैसे तो दुनिया में बहुत सुरक्षित माना जाता है लेकिन भारत में इनका इस्तेमाल सुरक्षित है इस बारे में थोड़ा संदेह होता है. दुनिया के दुसरे देशों में एटीएम मशीनों को लगभग हर 5 साल में बदल दिया जाता है.


यानी उनके अन्दर के software (opreting system) को बदल दिया जाता है लेकिन अपने देश india में किसी भी indian bank ने अपने एटीएम मशीन के ऑपरेटिंग सिस्टम को पिछले 10 सालों में नहीं बदला है.

atm machine बदलने का मतलब है की उसमे जिस opreting system का इस्तेमाल हो रहा है उसको upgrade करना.atm machine में इस्तेमाल हो रहे old opreting system की जगह new opreting system  का इस्तेमाल करना.
एटीएम मशीन(automated teller machine) एक तरह का computer ही होता है जिसके ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा अपग्रेड(upgrade) और अपडेट करते रहना चाहिए,but you know भारत में banks द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे atm machine में अभी भी window xp जैसा पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम डला हुवा है और window xp opreting system के update को microsoft ने अप्रैल, 2014 से ही बंद कर दिया है.

अब आप सोच सकते हैं की जिस computer के ऑपरेटिंग सिस्टम का update कम्पनी ने बंद कर दिया है वो कितना सुरक्षित होगा.window xp पर चलने के कारण भारत के लगभग 80 प्रतिशत atm machines को hack करना बहुत मुश्किल काम नहीं है.



Keyword:ewallet,banking apps,rupya,mobile banking,mobile banking apps,best banking app,online mobile banking,mobile phone banking,online banking apps,online banking application,apps for banking,best mobile banking,best online banking app,mobile banking apps security,online mobile app,smartphone banking,bank transfer app,mobile banking software,online banking app,new mobile banking app,transfer mobile balance to bank account,all mobile banking,mobile by online,internet banking mobile,mobile bank transfer,download mobile banking app,new online bank,e mobile banking.atm kaise chalaye.



अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();