Blogger पर ads.txt file लगाने का तरीका - Hindime

Blogger पर ads.txt file लगाने का तरीका

Share:



hello friends मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आज का मेरा ये पोस्ट आप के लिए है.दोस्तों अगर आप का ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आप ने अपने blogger deshbord पर आज कल एक नया नोटिस देखा होगा ads.txt का.जितने भी ब्लॉगर पर ब्लॉग हैं और Google AdSense से लिंक है तो यह नोटिस उन सब को आ रहा है.हालाँकि कई ब्लॉग के ads.txt file blogger ने अपने आप बना के सबमिट कर दिए हैं.लेकिन जिनके ब्लॉग का ads.txt file नहीं बना है उन्हें इसे खुद बनाना पड़ेगा.

Blogger पर Ads.txt क्या है ?What is Ads.txt in Hindi?

Ads.txt (Authorized Digital Sellers) को गूगल ने अपने ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म पर ब्लॉग पब्लिशर्स को विज्ञापन स्पेस खरीदने और बेचने में होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए बनाया है.actually इस फाइल में उन Ad publisher accounts की सूची होती है,जिनके साथ ब्लॉग का मालिक काम करता है.
इन्टरनेट के कई फोरम और सोसल मिडिया के पोस्ट में मैंने देखा है की ब्लॉगर बता रहें हैं की उनके ब्लॉग पर अच्छा ट्रेफ़िक आ रहा है, ads पर क्लिक भी हो रहें हैं लेकिन इन सब के बाउजुद उन्हें इनकम नहीं हो रहा है.असल में ये समस्या Ads.txt file सबमिट नहीं करने के कारण ही हो रहा है.

Ads.txt की आप चिंता न करें

अगर आप ने गूगल एडसिन के लिए अप्लाई अपने blogger account या डैशबोर्ड से किया था तो आप Ads.txt file की चिंता लगभग छोड़ ही दें,क्योकि अधिकतर मामलों में blogger ने खुद ही Ads.txt file जनरेट कर के अपलोड कर दिया है.



किसी कारण वश अगर आप के ब्लॉग पर Ads.txt file update नहीं है तो इसको आप मैनुअली कर सकते हैं. अगर आप ये जानना चाहते हैं की आपके ब्लॉग में ads.txt है या नहीं तो आपको अपने कंप्यूटर वेब ब्राउजर में ads.txt को निचे दिए गए उदाहरण के अनुसार खोलना होगा.yourblog.com के जगह अपना ब्लॉग एड्रेस टाइप करके इंटर बटन दबा दें.
https://yourblog.com/ads.txt

blogger में Ads.txt file लगाने का तरीका

सबसे पहले आप अपने blogger में लॉग इन करें और फिर setting - search preferences को क्लिक करें
search preferences को क्लिक करने बाद monetization के विकल्प में custom ads.txt के आगे लिखे edit को क्लिक करें.




custom ads.txt के आगे लिखे edit को क्लिक करने के बाद आप को yes का आप्शन नज़र आएगा उसके आगे बने रेडिओ बटन को क्लिक करदें.
अब आप के सामने एक text box ओपन हो जायेगा उसमे आप निचे दिए code को कॉपी पेस्ट करदें.
google.com, pub-0000000000000000, DIRECT, f08c47fec0942fa0
code में लिखे pub-00000000000 के जगह आप अपना Account ID टाइप करें और फिर बॉक्स के निचे लिखे save changes बटन को क्लिक करके पूरी प्रक्रिया को सेव कर दें.


Account ID आप अपने एडसिन में लॉग इन कर के देख सकते हैं.या फिर blogger के डैशबोर्ड में earnings को क्लिक कर के देख सकते हैं.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद.

4 टिप्‍पणियां:

  1. मैंने अपने ब्लॉग पर चेक किया है ,मेरे ब्लॉग पर पहले से है तो इसको लगाना अब ज़रूरी तो नही है।
    ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छी और उपयोगी जानकारी है।
    धन्यवाद भाई

    जवाब देंहटाएं
  2. Authorized digital sellers: Ads.txt" Online publishers के लिए advertisement में पारदर्शिता को बढ़ावा
    http://www.supportmesmart.tk/2018/02/adstxt-kya-hai-adstxt-blogger-wordpres-me-kaise-lagaye.html

    जवाब देंहटाएं
  3. Aap ne bahut hi shandar information shere ki he ads.txt ke bare me

    जवाब देंहटाएं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();