बीएसएनएल का बड़ा धमाका, 999 रुपये में पूरे साल इंटरनेट और साथ में कॉलिंग भी - Hindime

बीएसएनएल का बड़ा धमाका, 999 रुपये में पूरे साल इंटरनेट और साथ में कॉलिंग भी

Share:
bsnl prepaid plan




नमस्कार दोस्तों,मोबाइल कम्पनियों के प्राईस वार में मोबाइल उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले है.जब से भारत में jio शुरू हुवा है मोबाइल कम्पनियों में रेट कम करने की होड़ सी मची है.सारी कम्पनियां इस जुगत में लगी हैं की उनके मोबाइल उपभोक्ता उनके साथ बने रहें और साथ दूसरी कम्पनियों के उपभोक्ता भी उनके साथ जुड़ जाएँ.

एयरटेल,आईडिया,वोडाफ़ोन और बीएसएनएल जैसी कम्पनियां अपने कालिंग और डाटा प्लान के रेट दिन बा दिन कम करते जा रहीं हैं,और इनका लाभ सीधा मोबाइल उपभोगता को मिल रहा है है.हाल ही के दिनों में बीएसएनएल ने भी एक 999 रुपये का नया प्लान अपने उपभोक्ताओं के लिए पेश किया है.
अब 148 रुपये में मेलेगा 84 GB इन्टरनेट डाटा

bsnl new plans 999 रुपये में पूरे साल इंटरनेट 

BSNL ने अपने नए प्लान के तहत एक बड़ा धमाका कर दिया है. कंपनी अब अपने मोबाइल यूजर्स को केवल 999 रुपए में एक साल के लिए रोजाना 1GB डेटा दे रही है. इसके अलावा बीएसएनएल के इस नए bsnl prepaid plan में 6 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी फ्री में उपलब्ध है.



एक क्लिक में फोन की स्पीड दुगना करें
bsnl prepaid plan के तहत आप इन्टरनेट का इस्तेमाल पुरे एक साल तक फ्री में कर सकेंगें लेकिन फ्री कालिंग और sms सिर्फ 6 महीने के लिए होगा.6 महीने के बाद कालिंग और मैसेज के पैसे लगेंगें,लेकिन इन्टरनेट पुरे साल फ्री रहेगा.अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी से अपने मोबाइल को 999 से रिचार्ज कर लें.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();