किसी भी कंप्यूटर के जन्म कुंडली को देखने का सबसे अच्छा तरीका - Hindime

किसी भी कंप्यूटर के जन्म कुंडली को देखने का सबसे अच्छा तरीका

Share:




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग पर आप का स्वागत है.आज के इस पोस्ट में मै आप को बताऊंगा की आप किसी भी कंप्यूटर के जन्म कुंडली को कैसे देख सकते हैं यानी किसी कंप्यूटर की पूरी जानकारी को कैसे निकाल सकते हैं और देख सकते हैं.किसी कंप्यूटर की पूरी जानकारी लेनी तब ज़यादा ज़रूरी होता है जब आप कोई पुराना कंप्यूटर खरीदने वाले हों.

अगर आप अपने कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी चाहते है या फिर आप कोई पुराना कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो उसकी सारी जानकारी जैसे रेम कितना है, प्रोसेसर कौन सा है इस तरह की सारी जानकारी अगर आप देखना चाहते हैं तो आज मै आप को एक बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप किसी भी कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली देख सकते हैं.
किसी कंप्यूटर की पूरी जानकारी या कंप्यूटर की जन्म कुंडली देखने के लिए अलग अलग बहुत से तरीके हैं जिनके दवार आप किसी भी कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली देख सकते हैं.इन्टरनेट की दुनिया में ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेर भी उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप किसी कंप्यूटर की पूरी जानकारी देख सकते हैं.
सॉफ्टवेयर का उपयोग करने में कुछ परेशानियाँ भी आती है जैसे सॉफ्टवेयर को खोजना,डाउनलोड करना और ये सॉफ्टवेयर इंस्टाल होने के बाद कंप्यूटर के स्पेस को कम भी करते हैं,इसलिए आज मै आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप बिना किसी pc tools के आप अपने कंप्यूटर या किसी भी कंप्यूटर की बहुत सारी जानकारी एक ही विंडो में देख सकते हैं.

कंप्यूटर के जन्म कुंडली को देखने का सबसे अच्छा तरीका





अगर आप window 7 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कंप्यूटर का उपयोग करते हैं या आप जिस कंप्यूटर की पूरी जानकारी देखना चाहते हैं उसमे window 7 इनस्टॉल है तो आप निचे बताये गए स्टेप को फ़ॉलो कर के अपने कंप्यूटर या फिर किसी और कंप्यूटर की पूरी जानकारी देख सकते हैं.तो चलिए किसी भी कंप्यूटर के जन्म कुंडली को देखने का सबसे अच्छा तरीका देखते हैं.

सबसे पहले रन बॉक्स को ओपन करें.रन बॉक्स ओपन करने के लिए आप कंप्यूटर keyboard में एक साथ window के साथ R button को प्रेस करें रन बॉक्स ओपन हो जायेगा.जब रन बॉक्स ओपन हो जाये तो उसमे dxdiag टाइप करें और फिर ओके दबा दें.

hindime

जैसे ही आप ओके बटन को दबएंगें आप के कंप्यूटर स्क्रीन पर एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसमे आप के कंप्यूटर की पूरी जानकारी होगी जैसे की निचे दिए गए स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है.

jankari
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की bina software ke pc ki janm kundli कैसे देखि जाती है.अब आप जब कभी कोई old pc खरीदने जाए तो उसकी पूरी जन्म कुंडली देखने के बाद ही pc ख़रीदे.जन्म कुंडली देखने का तरीका मैंने आप को बता दिया है.




कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();