पुराने कंप्यूटर के ड्यूल कोर प्रोसेसर को i3 प्रोसेसर में कैसे बदलें - Hindime

पुराने कंप्यूटर के ड्यूल कोर प्रोसेसर को i3 प्रोसेसर में कैसे बदलें

Share:
processor




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.आज मै आप को एक ऐसी computer trick बताऊंगा जिसके मदद से आप किसी भी कंप्यूटर के प्रोसेसर नेम और उसके डिटेल को अपने अनुसार बदल सकते हैं.
COMPUTER में COLD BOOTING और WARM BOOTING किसे कहते हैं
dual core processor को कभी भी i3 processor में नहीं बदला जा सकता है.लेकिन dual core processor लगे कंप्यूटर के रजिस्ट्री file को एडिट कर के ड्यूल कोर प्रोसेसर के नाम को बदल कर i3 processor किया जा सकता है. बहुत सारे computer user अपने पुराने कंप्यूटर को अच्छे दामों में बेचने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं.हालाँकि ऐसा करना बहुत गलत बात है.किसी को धोके में रख के सामान बेचना अच्छी बात नहीं है.
पुराने TV को SMART TV में बदलने का आसान तरीका
अधिकतर कंप्यूटर यूजर प्रोसेसर, रैम आदि का पता "my computer properties"या फिर "system information" के द्वारा लगाते हैं और उस में दी गयी जानकारी पर यकीन कर के पुराना कंप्यूटर खरीद लेते हैं, पर दोस्तों केवल इसी को देख कर कभी भी पुराना कंप्यूटर न खरीदे,जिस व्यक्ति से या दुकान से आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उससे बिल अवश्य मांगें.
कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली एक क्लिक में



dual core processor को i3 processor में कैसे बदलें

सब से पहले start पर क्लिक करें फिर run box खोलें,रन बॉक्स खोलने के लिए आप विंडो बटन के रात R बटन को दबा के भी खोल सकते हैं.
खुले हुवे रन बॉक्स में regedit टाइप करें और फिर इंटर बटन दबा दें.
अब आप के सामने आप के कंप्यूटर की रजिस्ट्री फाइल ओपन हो जाएगी,उसमे आप को निचे दिए गए पाथ के अनुसार क्लिक करना है और फ़ोल्डर्स ओपन करना है.
hkey_local_machine - hardware - discription - system - centralprocessor - 0


अब सीधे हाथ (right hand ) की तरफ "processor name string" पर क्लिक करें और यहाँ जिस प्रोसेसर का नाम लिखना चाहें लिख सकते हैं उदाहरण के लिए intel(r) pentium(r) dual cpu t2330 @ 1.60ghz की जगह intel® core™ i3-330m processor @ 2.13ghz ; लिख सकते हैं.


इसके बाद आप "my computer properties" को खोल के देखें आपको आपके प्रोसेसर का नाम बदला हुआ मिलेगा.दोस्तों इस पूरी प्रक्रिया में आप को अपने कंप्यूटर रजिस्ट्री को एडिट करना है,ध्यान रखियेगा अगर आप से थोड़ी भी गलती होगी तो आप का विंडो करप्ट हो जायेगा.अगर आप को रजिस्ट्री एडिट करने नहीं आता है तो कृपया आप इस काम को किसी जानकार के साथ मिल के करें.




i3 processor 6th generation,i3 5th generation processor price,i3 6th generation desktop,dell i3 desktop price list,i3 processor 4gb ram 500gb hdd desktop price,dell cpu only,computer project ideas.

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();