Mathematics Formula को अब याद रखने की ज़रूरत नहीं है - Hindime

Mathematics Formula को अब याद रखने की ज़रूरत नहीं है

Share:
Maths Formulas Free

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग Hindi Me पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को एक ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप बहुत सारे मैथ्स फार्मूला को अपने मोबाइल में देख और पढ़ सकते हैं.अधिकतर स्टूडेंट के लिए मैथ्स बहुत मुश्किल सब्जेक्ट साबित होता है और ऐसे स्टूडेंट के लिए mathematics formula को याद रखना और भी मुश्किल होता है.आज मै आप को एक ऐसे मोबाइल एप के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से आप mathematics formula को आसानी से अपने मोबाइल में जब चाहें देख सकते हैं.

Mathematics Formula App

मैथ्स से जुड़े बेसिक फॉर्मूला बहुत सारे स्टूडेंट्स को याद नहीं रहता है जिसके वजह से कई सारे सवाल हल नहीं हो पाते हैं.अगर आप के साथ भी ऐसी समस्या है तो आप इस ऐप की मदद ले सकते हैं. Maths Formulas Free android mobile app हाईस्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक के सभी स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी है.

क्या क्या है इस Mathematics Formula App में

Maths Formulas Free मोबाइल एप्लीकेशन में स्टूडेंट्स को Geometry Formulas, Algebra Formula, Trigonometry Formulas, Equations, Analytic Geometry, Integration, Matrix, Probability and Statistics आदि से जुड़े सारे फॉर्मूले मिल जाएंगे.इसके आलावा Geometry shapes को Calculator करने के लिए भी यहां कई सारे टूल्स दिए गए हैं.

Maths Formulas Free मोबाइल एप्लीकेशन के मदद से आप मुश्किल से मुश्किल सवाल को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं, इस मोबाइल एप्लीकेशन को 36 Languages में इस्तेमाल किया जा सकता है.आप चाहें तो hindi me में भी इस एप का उपयोग कर सकते हैं.गूगल प्ले से Maths Formulas Free को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

अगर आप Maths Formulas App को अपने मोबाइल में फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप निचे दिए लिंक को क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते हैं.ये एप डाउनलोड के लिए प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है.



अगर आपको Mathematics Formula से जुड़ा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें.Mathematics Formula को अब याद रखने की ज़रूरत नहीं है से जुड़ा अगर कोई सवाल आप के मन में है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.आप इस पोस्ट को Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर ज़रूर शेयर करें और इस जानकारी को दुसरे लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();