कभी सोचा है आपने? ट्रेन के हर हॉर्न का अलग मतलब होता है? - Hindime

कभी सोचा है आपने? ट्रेन के हर हॉर्न का अलग मतलब होता है?

Share:




train whistle

hello friends,मेरे ब्लॉग पर आप सब का स्वागत है.दोस्तों आज मै आप को indian railway में इस्तेमाल होने वाले रेल इंजन की सिटी के बारे में बताऊंगा.बहुत कम लोग जानते हैं की रेल इंजन से अलग अलग तरह की सिटी बजाई जाती है और उन सब का एक मतलब होता है.

horn बजाना की रोचक जानकारी

जब आप सड़क पर कार चलाते हैं या मोटर साइकल चलाते हैं तो भीड़ भाड़ से बचने और किसी तरह की दुर्घटना न हो इसके लिए हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं.indian railway के rail engine में भी हॉर्न बजते हैं लेकिन उनका मकसद कुछ और ही होता है.rail gadi से कई तरह के हॉर्न बजाये जाते हैं जिनका अलग अलग मतलब होता है.

friends आज के इस पोस्ट में मै आपको rail gadi से जुड़ी ऐसी दिलचस्प जानकारी दूंगा जिसके बारें में शायद ही आप जानतें होंगें.rail engine के हॉर्न द्वारा चालक और गार्ड एक दुसरे को कैसे सन्देश देते हैं.रेल ड्राईवर इंजन के हॉर्न को अलग अलग तरह से बजा के रेल कर्मचारियों तक कैसे अपना सन्देश पहुचता है.



rail gadi के horn का अलग-अलग मतलब

एक बार छोटा horn
अगर train driver एक बार छोटा हॉर्न बजाये तो इसका मतलब होता है कि rail gadi यार्ड(जहां ट्रेन की धुलाई होती है) में जाने के लिये तैयार है.

दो बार छोटे हॉर्न
अगर ट्रेन ड्राईवर द्वारा दो बार छोटा horn बजा रहा है तो इसका मतलब ये हुवा की train driver, गार्ड से ट्रेन को चलाने के लिये सिग्नल (संकेत) मांग रहा है.

तीन बार छोटे horn
रनिंग ट्रेन में यानी जब ट्रेन चल रही हो उस वक्त अगर ड्राइवर तीन बार छोटे हॉर्न बजा दे तो इसका मतलब हुवा की train driver का रेल गाडी पर नियंत्रण नहीं है.इस कंडीशन में गार्ड अपने डिब्बे में लगे ब्रेक सिस्टम के द्वारा रेल गाडी में ब्रेक लगा दे.

चार बार छोटे हॉर्न
ट्रेन उस जगह रुक गई हो जहाँ उसको रुकना नहीं चाहिए और रेल ड्राईवर चार बार छोटा हॉर्न(train whistle) बजा दे तो इसका मतलब हुवा की इंजन में खराबी आ गई है जिसके कारण rail gadi आगे नहीं जा सकती.

एक लम्बा और एक छोटा हॉर्न(train whistle)
रेल ड्राइवर द्वारा अगर एक लम्बा और एक छोटा horn बजा रहा हो तो इसका मतलब ये हुवा की रेल ड्राईवर गार्ड को संकेत दे रहा है कि ट्रेन के चलने से पहले ब्रेक पाइप सिस्टम चेक कर लें,यानी ब्रेक ठीक काम कर रहा है या नहीं इस बात की जाच कर ले.



दो लम्बा और दो छोटा हॉर्न
रुकी हुई रेल गाडी में अगर train driver द्वारा दो लम्बा और दो छोटा हॉर्न(train whistle) दिया जा रहा है तो इसका मतलब ये हुवा की रेल ड्राइवर गार्ड को इंजन के पास बुला रहा है.

लगातार लम्बा हॉर्न
चलती ट्रेन में अगर ट्रेन ड्राईवर लगातार लम्बा horn दे रहा है तो इसका मतलब है ट्रेन नॉनस्टाप(बिना रुके) स्टेशन को पार कर रही है.

एक लम्बा एक छोटा फिर से एक लम्बा एक छोटा हॉर्न
अगर ट्रेन ड्राईवर एक लम्बा एक छोटा फिर से एक लम्बा एक छोटा हॉर्न दे रहा है तो इसका मतलब है rail gadi दो भाग में बट गई है,यानी ट्रेन के बिच में कही से डिब्बे अन्कपल हो गए हैं.रेल के भाषा में इसको ट्रेन पर्टिंग कहते हैं.

दो छोटे और एक लम्बा हॉर्न
ट्रेन ड्राईवर द्वारा अगर दो छोटे और एक लम्बा हॉर्न(train whistle) बजाय जा रहा है तो इसका मतलब है किसी ने rail gadi की इमरजेंसी चैन खीचीं है या फिर किसी कारण वश गार्ड ने गार्ड वैन से ब्रेक लगाया है.

train driver game,train driver salary in india,train pilot,apply for train driver job,train driver,Railroad engineer,rail transport,rail gadi,train whistle,train whistles sounds,tren jankari,railway jankari in hindi,railway jankari download,indian railway details in hindi.


अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

1 टिप्पणी:

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();