रोज़ 10 सवालों के जवाब दीजिये और बदले में घर बैठे कमाई कीजिये - Hindime

रोज़ 10 सवालों के जवाब दीजिये और बदले में घर बैठे कमाई कीजिये

Share:
paytm cash




hello friends मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.घर बैठे कमाई करने के कई तरीके हैं,आज मै आप को अपने एंड्राइड मोबाइल के द्वारा घर बैठे कुछ पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा.इस तरीके से आप रोज अपने मोबाइल द्वारा कुछ रुपये कमा सकते हैं.

ghar baithe kamai करने का जो तरीका आज मै आप को बताऊंगा उसके लिए आप को अपने मोबाइल में एक एंड्राइड अप्प्स डाउनलोड करना होगा और फिर उसमे पूछे गए 10 सवालों के जवाब देने होंगें.मोबाइल से घर बैठे कमाई करने का एक और तरीका है उसके लिए आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ें"मोबाइल द्वारा ऑनलाइन कमाई कैसे करें"




घर बैठे पैसे कमायें

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Loco Live Trivia & Quiz Game Show नाम के इस mobile app को डाउनलोड और इंस्टाल कर लें.ये एप्लीकेशन गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है.

इस app का इस्तेमाल आप दिन भर में कभी भी कर सकते हैं लेकिन पैसे कमाने के लिए आप को रात के 10 बजे और दोपहर के 1:30 को इसमें गेम खेलना होगा.

गेम खेलने के दौरान आप से 10 सवाल पूछे जायेंगें जिनका जवाब आप को देना होगा,अगर आप सही जवाब देंगें तो आप को इनाम के रूप में paytm cash मिलेगा.

इसके अलावा अगर आप इस app को friends के साथ शेयर करेंगें तो उसके लिए आप को अलग से paytm cash मिलेगा.

इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में किया जा सकता है.गेम खेलने के दौरान पूछे जाने वाले सवाल सामान्य ज्ञान, टेक्नोलॉजी, क्रिकेट, खेल, धर्म, राजनीति और बॉलीवुड जैसे विषयों से लिया जाता है.उदाहरण के लिए - kuch kuch hota hai film में शाहरुख़ खान का नाम क्या था ?

twitter और facebook से घर बैठे कमाई करें

Mobile, mobile game, paytm, paytm cash, game show app, मोबाइल, मोबाइल गेम, स्मार्टफोन, पेटीएम, पेटीएम कैश, ऑनलाइन गेम, ऑनलाइन मोबाइल, गेम खेलकर पैसे कमाएं, Technology News in Hindi, Mobile Apps News in Hindi, Mobile Apps Hindi News.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();