एक क्लिक में फोन की स्पीड दुगना करें - Hindime

एक क्लिक में फोन की स्पीड दुगना करें

Share:
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindi me पर आप का स्वागत है.दोस्तों आज कल लगभग सबके पास smartphone है. अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आप के फोन में कई तरह का डेटा मौजूद होगा.हर smartphone user के फ़ोन में फोन कैमरा द्वारा लिया गया बहुत सारा फोटो,विडियो तो रहते ही हैं लेकिन इसके बाद यूजर्स ब्राउजिंग करते हुए भी फोन में कई सारी चीजे, जैसी पिक्चर्स, वीडियो, ऑडियो gif फाइल आदि भी सेव कर लेते हैं.



धीरे धीरे फ़ोन की मेमोरी भारती चली जाती है और अंत में मोबाइल की speed slow हो जाती है.जब मोबाइल बार बार हैंग होने लगता है तब यूजर को पता चलता है की उसके फ़ोन की मेमोरी फुल हो गई है और फिर मोबाइल यूजर अपने मोबाइल फोन में फालतू वीडियो- पिक्चर्स और फाइल्स को एक-एक कर डिलीट करना शुरू करता है.
mobile speed

Clear cach file 

बहुत कम मोबाइल यूजर को इस बात की जानकारी है की फोन में किसी मेन फाइल की कई कैश फाइल बन जाती हैं, जो हिडन होती हैं. ऐसे में अगर मोबाइल यूजर मेन फाइल को डिलीट भी कर देते हैं तो कैश फाइल फोन में फिर भी बनी रहती है और मोबाइल के मेमोरी को प्रभावित करती है.
मोबाइल वॉल्यूम बटन के मजेदार ट्रिक्स- HINDIME
अगर आप चाहते हैं की आप के फोन में फालतू के फाइल फ़ोल्डर्स नहीं रहें और आप के मोबाइल फोन का स्पीड स्लो न हो तो आज ही अपने मोबाइल में एक Empty Folder Cleaner ऐप को डाउनलोड कर लें.इस मोबाइल एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.



एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने का तरीका

ये एप्लीकेशन इस्तेमाल में बहुत ही आसान है.इस apps को सबसे पहले आप अपने मोबाइल में download और install कर लें.जब apps इंस्टाल हो जाये तो उसको ओपन करें.

ऐप को ओपन करते ही आप को "डिलीट एम्प्टी फोल्डर" लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें.इस पर टैप करते ही आप के फोन की सभी गैरजरूरी फाइल डिलीट हो जाएंगी और आप के स्मार्टफोन की स्पीड पहले से तेज हो जाएगी.



फोन स्लो होने के और कारण

वैसे मै आप को बताना चाहूँगा की फोन के स्लो होने के और भी कई कारण हो सकते हैं जैसे mobile os का अपडेट न होना या आप के स्मार्टफोन में वायरस का आ जाना.अगर आप को लगता है की आप का मोबाइल फ़ोन स्लो हो गया है तो एक बार उसके os update को ज़रूर चेक करें.


दोस्तों आप को ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में ज़रूर बताएं,इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();