अब आप का मोबाइल बताएगा नोट असली है या नकली - Hindime

अब आप का मोबाइल बताएगा नोट असली है या नकली

Share:



fake currency notes
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है.रुपया पैसा हमारी ज़िन्दगी के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसको बताने की ज़रूरत नहीं है.बहुत मुश्किल से कोई भी इंसान पैसा कमाता है.आज के वक़्त में तकनीक इतना आगे निकल चूका है की तकनीक के मदद से कुछ भी करना बहुत आसान हो गया है.
क्या आप को पता है ATM MACHINE सुरक्षित नहीं हैं
कुछ लोग जल्दी अमीर बनने के चक्कर में fake currency बनाने लगते हैं.आज के वक़्त में तकनीक के मदद से किसी भी देश की करेंसी का डुप्लीकेट बनाया जा सकता है.आज मै आप को एक आसान तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप दुनिया के किसी भी देश के करेंसी को चेक कर के fake currency का पता लगा सकते हैं.

फेक करेंसी जाँचने का आसान तरीका-fake currency identification

फेक नोट की जांच के लिए वैसे तो नोट पर ही बहुत सारे ऐसे Security Features होते हैं जिनके द्वारा आप पता लगा सकते हैं की आप के हाथ में जो नोट है वो असली है या नकली,लेकिन हर आदमी को इन फीचर के बारे में जानकारी नहीं होती है.या दुनिया के हर देश के नोट के बारे में जानकारी नहीं होती है.



SBI ATM PIN जनरेट करने का तरीका
आज मै आप को दो तरीके बताऊंगा जिसमे आप अपने मोबाइल के इस्तेमाल से indian fake currency को आसानी से पहचान सकते हैं.इन दोनों तरीको को इस्तेमाल करने के लिए आप के पास एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन का होना ज़रूरी है.

indian currency चेक करने का तरीका-fake currency identification

नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे.लेकिन बहुत जल्द ही इन नए नोट के भी कई नकली नोट सामने आने लगे,इस समस्या से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक ऐप "आईएनआर फेक नोट चेक गाइड "लॉन्च किया है,जिससे आम भारतीय नागरिक आसानी से असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक के इस मोबाइल ऐप के मदद से सिर्फ 500 और 2000 रुपए के नए नोटों की असली या नकली की पहचान की जा सकती है.इस ऐप में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से दिए गए Security Features को बताया गया है जिसे आप अपने नोट से मिला के इस बात की जांच कर सकते हैं की आप का नोट असली है या नकली.



indian fake currency चेक करने का दूसरा तरीका

दुसरे तरीके में भी App का इस्तेमाल किया जाता है.इस ऐप के जरिए आप भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की दुसरे मेजर करेंसी की भी जांच कर सकते हैं.एक ऑनलाइन टेक्नोलॉजी कंपनी Chkfake ब्रैंड प्रोटेक्शन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने Chkfake नाम से यह ऐप लॉन्च किया है.इस मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं.


indian fake currency suppliers,fake note identification rbi,how to identify fake notes of 500,nakli note banane ki machine,fake currency notes,indian fake currency suppliers,fake currency rbi guidelines.


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();