क्या आप को पता है रेल इंजन पर लिखे नंबरों मतलब-रोचक जानकारी - Hindime

क्या आप को पता है रेल इंजन पर लिखे नंबरों मतलब-रोचक जानकारी

Share:
rail engine




नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग hindime पर आप का स्वागत है. दोस्तों आज के वक़्त में लगभग सभी रेल यात्रा करते हैं.लम्बी दुरी की यात्रा के लिए railway से ज़यादा अच्छा और कोई विकल्प नहीं है.भारत में सबसे सस्ता और अच्छा rail yatra को ही माना जाता है.indian railway अपने यात्रियों को बस के मुकाबले जल्दी और अधिक सुविधाओं के साथ पहुंचा देती है और इनका किराया भी बस के मुकाबले काफी कम होता है.
घर बैठे जनरल रेल टिकट (UTS TICKET) कैसे बुक करें

ट्रेन इंजन की रोचक जानकारी

किसी भी ट्रेन को चलाने के लिए एक दमदार और पॉवर फुल इंजन की ज़रूरत पड़ती है.भारतीय रेल में बहुत पॉवर फुल और दमदार इंजन का इस्तेमाल किया जाता है.आज कल जनरली Diesel and electric दो तरह के इंजन का इस्तेमाल भारत सहित पूरी दुनिया में किया जाता है.
कभी सोचा है आपने? ट्रेन के हर हॉर्न का अलग मतलब होता है?
अगर आप ट्रेन यात्रा करते हैं तो आप ने Indian railway engine को भी ज़रूर देखा होगा.कभी आप ध्यान दिया है की हर ट्रेन इंजिन के आगे और साइड में कुछ नंबर लिखे होते हैं जिसमें अल्फाबेट और संख्याएं होती है.अगर ध्यान नहीं दिया है तो आज के बाद जब कभी आप को rail yatara करने का मौका मिले तो ज़रूर ध्यान दीजियेगा क्योकि इन नम्बर्स के बहुत सारे मतलब होते हैं.



Indian railway engine पर लिखे नंबर का मतलब

हर Indian railway engine के आगे जो नंबर लिखे होते हैं उनके आधार पर इंजनों की कैटेगरी सुनिश्चित की जाती है.अलग-अलग इंजन पर अलग अलग नंबर लिखा होता है,जैसे WDM3A इस तरह के नंबर हर भारतीय रेल इंजन पर लिखा होता है.हालाँकि आम नागरिकों को इन नंबरों से कोई लेना देना नहीं है,लेकिन जानकारी के लिए मै इस पोस्ट को लिख रहा हूँ.
पहला अक्षर
  • भारतीय रेलवे में तीन तरह के रेल गेज का इस्तेमाल किया जाता है Broad gauge, meter gauge and narrow gauge.रेल गेज का निर्धारण दो रेल लाइन के बिच की दुरी से किया जाता है.भारतीय रेल इंजन पर लिखा पहला अक्षर ये बताता है कि ये इंजन किस गेज का है या आम भाषा में कहें तो किस लाइन का है छोटी लाइन या बड़ी लाइन का.
  • अगर इंजन का पहला अक्षर W है तो इसका मतलब हुवा की इंजन broad gauge के लिए है.
  • रेल इंजन पर अगर पहला अक्षर Y लिखा है तो इसका मतलब ये हुवा की इंजन meter gauge के लिए है.
  • अगर रेल इंजन पर पहला अक्षर Z है तो समझ लें की वो इंजन narrow gauge के लिए है.
दूसरा अक्षर
  • रेल इंजन पर लिखा दूसरा अक्षर इस बात की जानकारी देता है की इंजन को चलाने के लिए किस तरह के इंधन या फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है.
  • इंजन पर अगर दूसरा अक्षर D लिखा हो तो इसका मतलब ये हुवा की इस इंजन में इंधन के तौर पर डीजल का इस्तेमाल किया जाता है.
  • रेल इंजन पर अगर दूसरा अक्षर A लिखा हो तो समझ लें की इस इंजन को चलाने के लिए AC Electric का इस्तेमाल किया जाता है.
  • रेल इंजन पर अगर दूसरा अक्षर C लिखा हो तो समझ लें की इस इंजन को चलाने के लिए DC Electric का इस्तेमाल किया जाता है.
तीसरा अक्षर
  • Indian railway engine पर लिखा तीसरा अक्षर इस बात की जानकारी देता है की इंजन का इस्तेमाल किस तरह के ट्रेन को चलाने के लिए किया जाता है.
  • अगर किसी इंजन का तीसरा अक्षर P है तो इसका मतलब ये हुवा की इस इंजन का इस्तेमाल Passenger train के लिए किया जाता है.
  • रेल इंजन का तीसरा अक्षर अगर G है तो इसका मतलब ये हुवा की इस इंजन का इस्तेमाल goods train के लिए किया जाता है.
चौथा अक्षर
  • इंजन पर लिखा चौथा अक्षर Engine power को दर्शाता है.अगर किसी रेल इंजन पर लिखा चौथा शब्द 2 है तो इसका मतलब ये हुवा की उस इंजन की पॉवर 2000 Horsepower है.
  • अगर किसी रेल इंजन पर लिखा चौथा शब्द 1 है तो इसका मतलब हुवा की इंजन 1000 Horsepower का है.
  • अगर किसी रेल इंजन पर लिखा चौथा शब्द 3 है तो इसका मतलब हुवा की इंजन 3000 Horsepower का है.
पांचवा अक्षर
  • रेल इंजन पर लिखा पांचवा अक्षर दरअसल चौथे अक्षर का पूरक होता है. इस पांचवे अक्षर के द्वारा भी हॉर्सपॉवर को ही प्रदर्शित किया जाता है, लेकिन ये सप्लीमेट्री होता है.ये हॉर्सपॉवर चौथे अक्षर यानी 3000 हॉर्सपॉवर में जुड़कर 3100 हॉर्सपॉवर कहलाते हैं.आइये देखते हैं इन अक्षरों का मतलब क्या होता है.
  • रेल इंजन पर लिखा पांचवा अक्षर अगर A है तो इसका मतलब हुवा 100 Horsepower
  • रेल इंजन पर लिखा पांचवा अक्षर अगर B है तो इसका मतलब हुवा 200 Horsepower
  • रेल इंजन पर लिखा पांचवा अक्षर अगर C है तो इसका मतलब हुवा 300 Horsepower
  • रेल इंजन पर लिखा पांचवा अक्षर अगर F है तो इसका मतलब हुवा 600 Horsepower
इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल कैसे करते हैं - WHAT IS INSTAGRAM
FB ACCOUNT DELETE करने का तरीका-HINDIME
भारत सरकार का M-KAVACH ANTIVIRUS फ्री में डाउनलोड करे



तो दोस्तों पूरा पोस्ट पढने के बाद आप समझ गए होंगें की रेल इंजन पर लिखे अक्षरों का मतलब क्या होता है.अब कभी रेल यात्रा का मौका मिले तो एक बार रेल इंजन पर लिखे अक्षरों को ज़रूर पढियेगा.अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद


कोई टिप्पणी नहीं

नई नई तकनिकी जानकारी,कंप्यूटर की जानकारी और मोबाइल की जानकारी के लिए HINDIME BLOG को बुकमार्क, सब्सक्राइब और निचे कमेन्ट करना मत भूलियेगा.

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();